पीडब्ल्यूडी मेट की ट्रेन की चपेट में हुई मौत परिजनों में मचा कोहराम

रेलवे फाटक बंद होने के बावजूद मोपेड से ट्रैक कर रहे थे पार
जीटी-70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
01 अगस्त 2023
#औरैया।
अछल्दा रेलवे स्टेशन के समीप स्थित रेलवे फाटक बंद होने के बावजूद मोपेड से रेलवे ट्रैक पार कर रहे रिटायर्ड पीडब्ल्यूडी मेट की दर्दनाक मौत हो गई है, वही मोपेड भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन गुजरने को लेकर रेलवे फाटक बंद था। घटना की जानकारी पर पहुंची जीआरपी व आरपीएफ फफूँद द्वारा मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अछल्दा थाना क्षेत्र के ग्राम नगरिया निवासी लगभग 62 वर्षीय भारत सिंह पुत्र सुमेर सिंह लोक निर्माण विभाग में मेट के पद से 30 जून 2023 को सेवानिवृत्त हुए थे। मंगलवार की दोपहर लगभग 2 बजे वह अपने किसी काम से अछल्दा सेंट्रल बैंक में आए थे और बाद में लगभग 5:44 बजे अपने गांव जा रहे थे और वह अछल्दा रेलवे स्टेशन के समीप स्थित रेलवे फाटक बंद होने के बावजूद मोपेड से रेलवे ट्रैक पार करने लगे तभी डाउन रेलवे लाइन आ रही 12368 विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आकर रिटायर्ड पीडब्ल्यूडी मेट की दर्दनाक मौत हो गई और उनकी मोपेड भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त होकर एक्सप्रेस के इंजन में फंस गई। घटना के बाद ट्रेन के चालक ने ट्रेन रोककर घटना की सूचना स्टेशन मास्टर अछल्दा को दी। स्टेशन मास्टर की सूचना पर आरपीएफ जीआरपी फफूँद के उपनिरीक्षक मुनेंद्र सिंह, थाना प्रभारी अछल्दा सत्य प्रकाश सिंह व आरपीएफ सिपाही अजय चौहान तत्काल मौके पर पहुंच गये और मृतक के शव को आनन फानन ट्रक से हटवा कर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक 30 जून 2023 को लोक निर्माण विभाग से मेट के पद से रिटायर हुए थे। उनके चार पुत्र संजीव कुमार वीरेंद्र कुमार संतोष कुमार अशोक कुमार व पत्नी बादामी देवी है जिन का रो रो कर बुरा हाल हो रहा था।