उत्तर प्रदेश

एसपी ने परेड की सलामी व शस्त्राभ्यास के साथ किया निरीक्षण

जीटी-70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरो रिपोर्ट औरैया।
12 जनवरी 2024

#औरैया।

आज शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक औरैया चारू निगम द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन औरैया में परेड की सलामी ली गयी एवं आगामी गणतंत्र दिवस परेड का अभ्यास कराया गया तथा परेड के दौरान आने वाले अधि0/कमि0गणों को कमियों से अवगत कराते हुए उनमें सुधार करने के लिए निर्देशित किया गया व सभी पुलिसकर्मियों का टर्नआउट चेक किया गया, प्रतिसार निरीक्षक द्वारा परेड को स्वस्थ्य रहने के लिए दौड़ लगवायी गयी तथा अनुशासित रहने के लिए परेड को ड्रिल कराकर शस्त्राभ्यास कराया गया तथा डायल 112 की गाडियों की दंगा नियंत्रण उपकरणों की किट की चेकिंग की गई व रिस्पांस टाइम बेहतर करने हेतु निर्देशित किया गया। परेड/निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी लाईन्स भरत पासवान अन्य अधिकारी कर्मचारीगण मौजूद रहें।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button