जिला कलेक्टर अनुराग वर्मा एवं कप्तान आशुतोष गुप्ता ने मेला परिसर का लिया जायजा !

चित्रकूट में दीपावली पर्व पर आयोजित होने वाले महोत्सव स्थल का डीएम व एसएसपी ने भ्रमण कर जायजा लिया !
ग्लोबल टाइम्स-7
न्यूज नेटवर्क
लखनऊ उत्तर प्रदेश
चित्रकूट जनपद में दीपावली पर्व पर २२ से २६ अक्टूबर को लगने वाले विशाल महोत्सव स्थल का डीएम व एसएसपी ने भ्रमण कर जायजा लिया ।
जनपद अगले माह में 22 से 26 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले पांच दिवसीय दीपावली अमावस्या मेला में लाखों की संख्या में श्रद्धालु जन पहुंचते हैं।
मेला आयोजन की आवश्यक तैयारियां एक माह पहले से शुरू कर दी गई है। जिला कलेक्टर अनुराग वर्मा और पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने आज चित्रकूट भ्रमण के दौरान मेलें में की जारही व्यवस्थाओं और तैयारियों का जायजा लिया।
उन्होंने प्रमुख स्थानों पर क्राउड मैनेजमेंट और पार्किंग व्यवस्था का भी जायजा लिया।
इस मौके पर सीईओ जिला पंचायत डा परीक्षित झाड़े, आयुक्त नगर निगम राजेश शाही एसडीएम पी एस त्रिपाठी भी उपस्थित रहे।