कानून
शासनादेश: पहली बार ब्लाकों में आयोजित होंगे ब्लाक दिवस कार्यक्रम !

ग्लोबल टाइम्स-7 न्यूज नेटवर्क टीम ककवन बिल्हौर कानपुर नगर
शासनादेश के मुताबिक पहली बार अब गांवों की जनता की समस्याओ हेतु ,व तहसील दिवस, थाना दिवस की तर्ज पर अब विकास खंड स्तरीय ब्लाकों में भी माह के प्रथम व तृतीय बुद्धवार को अब सम्वंधित ब्लाक स्तरीय खंड विकास अधिकारी की अध्यक्षता में ब्लाक दिवस आयोजित किया जाएगा, जोकि शासनादेश के मुताबिक पहली बार ऐसा होने जा रहा है, इसी क्रम में कल ब्लाक का दिवस का आयोजन ककवन ब्लाक में होगा, जिसमें बिल्हौर तहसील ककवन ब्लाक में खंड विकास अधिकारी जे एन राव द्वारा जानकारी दी गई,