उत्तर प्रदेशलखनऊ

मथुरा परिवहन निगम आरएम पर भारी पड़ा बीसी और कर्मचारी संघ -कर्मचारी मूल पद पे बहाल

Praveen mishra
Global times-7news
Mathura (UP)
मथुरा।उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम मथुरा में कर्मचारी तथा कर्मचारी संगठन क्षेत्रीय प्रबंधक पर भारी पड़ गए। कर्मचारियों के संघर्ष का परिणाम यह रहा कि प्रधान प्रबंधक संचालन विनीत सेठ ने आरएम के आदेश को निरस्त कर बीसी को उसके मूल पद पर भेजने के निर्देश दे दिए।
रोडवेज कर्मचारी संघ की कार्यसमिति के सदस्य एवं मथुरा डिपो के चेकिंग इंचार्ज जयप्रकाश शुक्ला ने बताया कि क्षेत्रीय प्रबंधक ने 15 मार्च 2022 में संघ के क्षेत्रीय संगठन मंत्री अखण्ड प्रताप सिंह को बुकिंग क्लर्क पद से हटाकर कंडक्टर बना दिया था। कर्मचारी ने कंडक्टर की ड्यूटी की, लेकिन आरएम के आदेश को भी चुनौती देकर न्याय की गुहार भी लगाई। उन्होंने बताया कि प्रधान प्रबंधक संचालन विनीत सेठ ने तत्कालीन आरएम के आदेश को निरस्त कर दिया और अखण्ड प्रताप को पुनः बीसी पद पर कार्य कराने के निर्देश दिए। प्रधान प्रबंधक के बाद आरएम एवं सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक मदन मोहन शर्मा ने अखण्ड प्रताप सिंह को बतौर बीसी गोवर्धन बस स्टैंड का प्रभारी बना दिया गया है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button