भाजपा जिला अध्यक्ष सदस्य विधान परिषद् अविनाश सिंह चौहान ने सदन में सरवन खेड़ा को नगर पंचायत घोषित किए जाने की उठाई मांग

ग्लोबलटाइम्स-7
डिजिटल
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात
जनपद कानपुर देहात में भाजपा का परचम लहराने में कहीं ना कहीं अपनी अहम भूमिका निभाते हुए चले आ रहे भाजपा कानपुर देहात के अध्यक्ष एमएलसी अविनाश सिंह चौहान ने सरवन खेड़ा को नगर पंचायत का दर्जा दिए जाने की मांग विधान परिषद के सदन में उठाई है…
बताते चलें कि भाजपा जिला अध्यक्ष एमएलसी अविनाश सिंह चौहान ने उत्तर प्रदेश विधान परिषद के प्रमुख सचिव को सौंपे गए पत्र पर लिखा है कि जनपद कानपुर देहात के ग्राम पंचायत सरवन खेड़ा विकासखंड सरवन खेड़ा अकबरपुर विकासखंड का मुख्यालय है उपरोक्त ग्राम पंचायत में मतदाताओं की संख्या लगभग 20,000 से अधिक है उपरोक्त ग्राम पंचायत नगर पंचायत घोषित किए जाने के संबंध में शासन द्वारा निर्धारित मानक भी पूरे करती है जिसकी समस्त सूचनाएं जिला प्रशासन एवं शासन स्तर पर उपलब्ध हैं किंतु अभी तक उपरोक्त ग्राम पंचायत सरवन खेड़ा को नगर पंचायत का दर्जा नहीं मिल सका है सरवन खेड़ा ग्राम पंचायत को नगर पंचायत का दर्जा ना मिलने से यहां के क्षेत्रीय लोगों के बीच काफी आक्रोश भी व्याप्त है…
श्री चौहान ने उत्तर प्रदेश विधान परिषद के प्रमुख सचिव को सौंपे गए पत्र पर सरवन खेड़ा नगर पंचायत को अतिशीघ्र नगर पंचायत का दर्जा दिए जाने की मांग की है…