बेबा के घर में लगाई आग गृहस्थी खाक।

सहार ब्लॉक के मधवापुर ग्राम पंचायत का मामला
ग्लोबल टाईम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क टीम कंचौसी औरैया उप्र. उप जिला संवाददाता प्रफुल्ल शुक्ला की रिपोर्ट।
ब्लॉक सहार की ग्राम पंचायत मधवापुर में एक विधवा महिला के घर में आग लगा दी,जिससे उसका घर में रखा सामान जलकर खाक हो गई।और आग लगाने वालो ने ही ग्राम प्रधान व उसके घर वालो के खिलाफ ही प्रार्थना पत्र थाना दिबियापुर में दे दिया।मामला दिबियापुर थाना क्षेत्र के ग्राम मधवापुर निवासिनी बेवा गौरी कश्यप पत्नी रामप्रकाश ने पुलिस कंचौसी चौकी को एक लिखित शिकायती पत्र दिया है,जिसमे उल्लेख किया गया है, कि मैं गौरी कश्यप विधवा व निराश्रित महिला हूं।मेरे परिवार के ही प्रदीप पुत्र सालिग्राम व छोटे मिथलेश पत्नी प्रदीप ,पप्पू ,राजू आदि ने मेरे हिस्से के मकान पर वर्षो से कब्जा कर रखा है,जब मेरे द्वारा विपक्षी गणों से मकान खाली करने को कहा गया तो मेरे साथ मारपीट कर दी,और कहा कि इस मकान में कोई हिस्सा नहीं है,और कूटरचित षड्यंत्र करके मेरे ही मकान में आग लगा दी ।और मेरे जेठ प्रधान रामनरेश के खिलाफ भी फर्जी तहरीर थाना पुलिस दिबियापुर को दे दी।निराश्रित महिला गौरी ने बताया कि मेरी जगह को ही प्रदीप पुत्र सालिग्राम व उनके परिवारीजन हथियाना चाहते है,मेरे ही घर में आग लगा दी और उल्टा मेरे जेठ वर्तमान प्रधान रामनरेश के खिलाफ साजिशन तहरीर दे दी।यह कैसा न्याय।इस संबध में प्रधान रामनरेश ने बताया कि मेरे परिवार की विधवा निराश्रित महिला है, प्रदीप पुत्र सालिग्राम ने बेवा गौरी के घर के हिस्से में आग लगाकर सब कुछ जला दिया,और थाने में अपना हिस्सा बताकर तहरीर भी दे दी। बेवा महिला ने थाना पुलिस से मांग की है,मामले की पूरी जांच कर मेरे घर में आग लगाने वाले व्यक्तियों पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाए।इस संबध में जब चौकी इंचार्ज कंचौसी ज्ञानेंद्र कुमार से मामले की जानकारी की गई तो वह स्पष्ट ज़बाब नहीं दे सके।