महिला क्रिकेट अंडर-19 में चयन होने पर किया गया जोरदार स्वागत
क्षत्रिय महासभा के संरक्षक ने प्रतीक चिन्ह देकर किया स्वागत
ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, जिला संवाददाता राम प्रकाश शर्मा औरैया।
औरैया। जिले के विज्ञान शहर के मोहल्ला नरायनपुर निवासी आयुषी सेंगर का चयन उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन में यूपी महिला क्रिकेट अंडर-19 टीम में चयन होने पर अपने गृह जनपद लौटने पर जिले की सीमा पर भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद शहर के अंदर जे के टावर होटल में क्षत्रिय महासभा के संरक्षक रविंद्र सिंह कुशवाह के नेतृत्व में गौरव सिंह, अंकित सिंह, सुरेंद्र सिंह ने प्रतीक चिन्ह देकर जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर श्री कुशवाह ने उज्जवल भविष्य की कामना की है।
औरैया के मोहल्ला नरायनपुर निवासी आयुषी सेंगर का उत्तर प्रदेश एसोसिएशन यूपी महिला क्रिकेट अंडर-19 में चयन होने पर बुधवार को जिले सहित क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई और लोगों ने मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया। परिजनों ने बताया कि आयुषी का चयन होने के बाद आयुषी की मां लक्ष्मी सेंगर व परिवार के लोग काफी खुश नजर आ रहे हैं और उम्मीद जाहिर की है कि जल्द ही आयुषी राष्ट्रीय टीम में जगह बनाएगी। वही आयुषी ने बताया कि उनका कैरियर क्रिकेट क्लब से शुरू हुआ है। आयुषी ने बताया कि उसका सपना है कि वह राष्ट्रीय स्तर पर खेलकर देश का नाम रोशन करे। आपको बताते चलें कि शहर के विभिन्न मार्गों पर आयुषी का बैंड बाजों के साथ स्वागत किया गया। इसके साथ ही शहर के संभ्रांत, वरिष्ठ एवं बुद्धिजीवियों ने आयुषी के उज्जवल भविष्य की कामना की है।