उत्तर प्रदेशलखनऊ

चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर एक युवक को अवैध देशी तमन्चा दो जिन्दा कारतूस समेत पकड़ा गया

ग्लोबल टाइम्स 7,0014 डिजिटल न्यूज नेटवर्क संवाददाता शिव शंकर मलासा भोगनीपुर कानपुर देहात

कानपुर देहात के अंतर्गत बरौर थानाध्यक्ष श्री महेंद्र सिंह ने बरौर थाना की कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाए रखने तथा अपराध व अपराधियों पर लगाम लगाने के उद्देश्य हेतु मंगलवार दोपहर चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर एक युवक को थाना क्षेत्र के रायरामापुर के पास एक देशी नाजायज तमंचा 315 बोर तथा दो जिंदा कारतूस समेत धर दबोचा। आरोपी के विरुद्ध विधिक कार्यवाही कर न्यायालय भेजा गया है।एस आई गुरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मंगलवार की दोपहर वह हेड कांस्टेबल यशवीर सिंह,कांस्टेबल बॉबी सिंह,देवा सहित क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों,वाहनों की जांच पड़ताल हेतु अपनी ड्यूटी पर मासूर थे कि तभी उन्होंने मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के रायरामापुर गांव के पास एक युवक को एक अदद देशी नाजायज तमंचा 315 बोर तथा दो जिंदा कारतूस सहित धर दबोचा।
आरोपी को गिरफ्तार कर थाने लाया गया।पूंछतांछ में आरोपी ने अपना नाम पता मुशीद उर्फ खूखू पुत्र मुख्तार उर्फ कलूट निवासी ग्राम केशी थाना बरौर बताया है।आरोपी के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की गई है। थानाध्यक्ष महेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध पूर्व में गोवध निवारण अधिनियम के तहत थाने में मामला पंजीकृत किया जा चुका है तथा वर्तमान में भी उसके विरुद्ध शिकायतें प्राप्त हो रहीं थीं। आरोपी को न्यायालय भेजा गया है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button