दो अलग अलग मारपीट की घटनाओं में घर में घुसकर की मारपीट

सात लोगों को बनाया गया आरोपी, मुकदमा हुआ दर्ज
ग्लोबल टाइम्स-7 , 0006 न्यूज़ नेटवर्क
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
22 मार्च 2023
शिवली कानपुर देहात
कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत दो अलग अलग गांवों में घर में घुसकर मारपीट के मामले सामने आए हैं, जिसमें पीड़ितों द्वारा सात लोगों के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है, दोनों घटनाओं की जांच करने के आदेश दिए गए हैं |
पहली घटना गाँव प्रतापपुर उदैत असयी में हुई जहाँ विगत 14 मार्च को आलोक कुमार पुत्र संतोष कुमार को उनके घर में घुसकर गाँव के ही निवासियों ऋषभ व विशभ पुत्र गण अजय तथा अजीत व अमित पुत्र गण, संतोष आदि लोगों ने मारपीट की जिसकी शिकायत बहन सोनम पत्नी हेमंत ने शिवली कोतवाली में 14 मार्च को की थी किन्तु उस पर अभी तक कोई कार्यवाही न होने के कारण आलोक कुमार द्वारा पुनः 21 मार्च को घटना के संदर्भ में मुकदमा दर्ज कराया गया है |
दूसरी घटना में घर में अकेली महिला के साथ गाँव के लोगों द्वारा गाली गलौज व मारपीट की गई, लगभग 11 बजे दिन में पिंटू, हरिश्चन्द्र, तथा छोटू ने अकेली रह रही महिला के घर में घुसकर उसके साथ गाली गलौज करने लगे महिला द्वारा विरोध करने पर मारपीट की महिला द्वारा मचाए गये शोर को सुनकर बचाने आए राम कुमार के साथ भी मारपीट की गई तथा जान से मारने की धमकी देकर सभी लोग भाग गए |कोतवाली प्रभारी जनार्दन प्रताप सिंह ने बताया कि दोनों ही घटनाओं की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है, अग्रिम कार्यवाही करने हेतु दोनों घटनाओं की जांच कराई जा रही है |