प्रेरणा

घरों से लेकर पंडालों तक विराजे गणपति बप्पा, चहुंओर शुरू हुई बप्पा मोरया की गूंज !

ग्लोबल टाइम्स 7न्यूज़ नेटवर्क डिजिटल मीडिया संवाददाता प्रभाकर अवस्थी शिवराजपुर

शिवराजपुर:- शिवराजपुर ब्लॉक के अन्तर्गत सखरेज शिव गजानन युवा समिति एवं जगह-जगह गणेश मूर्ति स्थापित की गईं। सुबह गजानन की आरती उतार कर प्रसाद वितरण हुआ। पंडालों में सुबह से ही गणपति के भजन शुरू हो गए।सखरेज में बुधवार को गणेश चतुर्थी पर घर से लेकर पंडालों तक गजानन विराजमान हुए। पूरे विधि-विधान के साथ गजानन की पूजा अर्चना की गई। इस दौरान पूरा पंडाल गणपति बप्पा मोरिया के उद्घोष से गूंज उठा। गणपति की विशाल मूर्ति स्थापित की गईसुबह गजानन की आरती उतार कर प्रसाद वितरण हुआ। पंडालों में सुबह से ही गणपति के भजन शुरू हो गए। मंगलवार रात से ही गणपति की घूम शहर में देखने को मिली। इसमे कमेटी शिव गजनान युवा समिति सखरेज का विशेष योगदान रहा !

Alok Mishra

Related Articles

Back to top button