उत्तर प्रदेशदेशप्रेरणालखनऊविश्वशिक्षा

दूसरों के लिए गड्ढा खोदने वाला,खुद ही उसमें गिरता है।

कोरोना पर जनकल्याण ,शिक्षा एवं प्रेरणास्रोत विशेषांक।

ग्लोबल टाइम्स7डिजिटल न्यूज नेट वर्क,कंचौसी, सहार ब्लॉक ब्यूरो ब्रजेश बाथम की कलम से

चीन के बुहान शहर से निकलने वाले कोरोना वायरस ने पूरी दुनियां को गिरफ्त में लेकर जो तबाही मचाई थी, उस सच्चाई को कोन नही जानता। हिंदू धर्म और शास्त्रों के अनुसार ऐसा कहा जाता है कि जो दूसरों के लिए बुरा सोचता है या करता है,भगवान किसी न किसी रूप में उसे अवश्य दंडित करता है।जब भारत और अन्य देशों में कोरोना अपनी चरम सीमा पर था लोग मर रहे थे,तब यही धोखेबाज चीन खुश होकर तालियां बजा रहा था। लेकिन हम सभी देश वासियों को प्रशंसा करनी चाहिए देश के यशस्वी,योग्य,उदार और महान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की, जिन्होंने सब कुछ त्याग कर अपने देश के साथ साथ विदेश हित को भी ध्यान में रखते हुए कोरोना वैक्सीन की सफल और कारगर डोज पहले देश में प्रारंभ की ओर बाद में दूसरे देशों में पहुंचा कर करोड़ों लोगो की जाने बचाई गई और देश को एक बड़े संकट से निकाल कर आज कहां से कहां पहुंचा दिया जिसका गुणगान पूरा विश्व कर रहा है।आज उसी चाइना में हालत इतने खराब है कि वहां अस्पताल मरीजों से भरे पड़े है,अस्पतालों के बाहर मरीजों की लाइने लगी हुई है।

शमशान स्थलों पर मृतकों के अंतिम संस्कार के लिए जगह तक नही है। लगभग चीन की 60 प्रतिशत आबादी वायरस की चपेट में आ चुकी है। फिर भी इस धोखेबाज चीन से हम सभी देशवासियों को सतर्क रहने की जरूरत है क्योंकि यह सभी जानते है की यह धोखेबाज देश कहता कुछ और है और करता कुछ और है।लेकिन यह सत्य है जो दूसरों के लिए बुरा सोचता और करता है ईश्वर उसे कभी माफ नहीं करता। अर्थाथ सत्य और धर्म के मार्ग पर चलने वाले की हमेशा जीत होती है

Global Times 7

Related Articles

Back to top button