उत्तर प्रदेशलखनऊ

पत्रकार को धमकी देने के विरोध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा को पत्रकारों ने सौंपा ज्ञापन

लोकेशन- कन्नौद, देवास म.प्र*.23/05/2023
*राजेन्द्र श्रीवास*
मो,9993258391/7089892917

कन्नौद खातेगांव के पत्रकार को पुलिस रिपोर्ट के आधार पर खबर चलाने पर नेमावर भाजपा मंडल अध्यक्ष के परिजन एवं समर्थकों के द्वारा सोशल मीडिया पर गर्दन काट देना एवं हाथ पैर काट देने के धमकी भरे संदेश दिए गए जहां खातेगांव थाना प्रभारी द्वारा साक्षी देने के बाद मामूली धाराओं में पुलिस रिपोर्ट की गई अन्य धाराएं बढ़ाने को लेकर नगर के समस्त पत्रकारों ने मंगलवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा को ज्ञापन सौंपा इस अवसर पर पत्रकार रमेश डाबी कमल गर्ग कैलाश परिहार मांगीलाल मालवीय आदित्य श्रोत्रीय श्रीकांत पुरोहित अनिल नागर महबूब खान आदि पत्रकार मौजूद रहे

बाइटः सूर्यकांत शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कन्नौद

Global Times 7

Related Articles

Back to top button