जिलाधिकारी ने गौ आश्रय स्थल का निरीक्षण कर दिए आवश्यक निर्देश

जीटी-7, समाचार संपादक डॉ धर्मेंद्र गुप्ता औरैया, उ०प्र०।
25 अगस्त 2023
#औरैया।
जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने विकास खण्ड अछल्दा के ग्राम राजुआमऊ में स्थित गौ आश्रय स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गोवंश को दाना, चारा, पानी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हो इसके लिए सभी व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित की जाए। निरीक्षण के दौरान पशु चिकित्सक के द्वारा समय-समय पर किए जाने वाले भ्रमण के दौरान गोवंशों के परीक्षण संबंधी पंजिका का अवलोकन कर निर्देश दिए कि स्वास्थ्य परीक्षण सभी गोवंशों का सतत् किया जाए और यदि किसी भी टीकाकरण आदि की आवश्यकता हो तो तत्काल कार्रवाई की जाए।
जिलाधिकारी ने इस अवसर पर गोवंश को गुड भी खिलाया। जिलाधिकारी ने इस दौरान गोवंश को पिलाये जाने वाले पानी के टैंक का निरीक्षण कर निर्देश दिए कि टैंक की साफ-सफाई लगातार समय-समय पर की जाए। उन्होंने उपलब्ध भूसा, दान आदि का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ही अग्रिम व्यवस्था के अनुरूप दो ट्रक भूसा डाला डलता पाया गया। उन्होंने एक टीन सेट और बढ़ाए जाने तथा छाया के लिए वृक्षारोपण कराए जाने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि गो आश्रय स्थल के अनुरूप खुले में घूम रहे गोवंश को पकड़ कर लाया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि गोवंश को समय से चारा पानी दिया जाए।उक्त अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, ब्लाक प्रमुख अछल्दा शरद राणा, उप जिलाधिकारी बिधूना निशांत तिवारी, पशु चिकित्सा अधिकारी आदि उपस्थित रहे।