बीड़ी बंडल इनाम में निकाली साइकिल ग्राहक को सोंपी

जीटी-70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरो रिपोर्ट औरैया।
11जनवरी 2024
#औरैया।
स्थानीय गौशाला रोड स्थित पलक 505 बीड़ी एजेंसी जय संतोषी मां ट्रेडर्स पर एक ग्राहक के बीडी बंडल में साइकिल इनाम में निकली, जिसे आज गुरुवार को एजेंसी संचालक द्वारा कंपनी के कर्मचारी की मौजूदगी में ग्राहक को सौंप दी गई। साइकिल पाकर ग्राहक गदगद हो गया। उसके साथ ही उसने खुशी का इजहार किया है।
स्थानीय गौशाला रोड स्थित बंगाल की प्रसिद्ध बीड़ी कंपनी जोकि पलक 505 नंबर से बीड़ी का निर्माण करती है। जय संतोषी मां ट्रेडर्स एजेंसी के संचालक राजकुमार उर्फ (राजू) तिवारी एजेंसी होल्डर है। वह थोक में एवं फुटकर बीड़ी का व्यापार करते हैं। उन्होंने बताया कि 505 बीड़ी का बंडल 10 रुपए में बिक्री की जाती है। जिसमें प्रत्येक बंडल में इनाम होता है। उनकी एजेंसी से विगत दिवस विकासखंड क्षेत्र के ग्राम जैतापुर निवासी संतोष सैनी पुत्र बदलू प्रसाद सैनी ने एक पलक 505 बीड़ी का बंडल खरीदा जिसमें इनाम में एक साइकिल निकली, जिसे आज गुरुवार को बीड़ी कंपनी के जिम्मेदार अधिकारियों के सामने उपरोक्त ग्राहक को सौंप दिया गया। साइकिल पाकर ग्राहक गदगद हो गया, एवं उसने खुशी का इजहार किया। इस मौके पर प्रमुख रूप से विपिन तिवारी (चालू) शेरखांन, शिवम, सुघरसिंह शिवम व राकेश कठेरिया के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे।