जिलाधिकारी महोदया उन्नाव श्रीमती अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ

ग्लोबल टाइम 7
न्यूज़ नेटवर्क
उन्नाव
फुन्नी त्रिपाठी
जिलाधिकारी महोदया द्वारा मुकबधिर बच्चों को स्वेटर, चॉकलेट, बिस्कुट, कम्बल व अन्य सामग्री को वितरण किया
आज दिनांक 21.01.2023 को सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत परिवहन विभाग व यातायात विभाग के संयुक्त प्रयास के तहत जॉनसन मूक बधिर विद्यालय सिविल लाइंस मे जिलाधिकारी महोदया उन्नाव श्रीमती अपूर्वा दुबे जी की अध्यक्षता में दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया परिवहन विभाग से एआरटीओ अरविंद सिंह प्रभारी यातायात अरविंद पाण्डेय व परिवार परामर्श केंद्र प्रभारी डॉ आशीष श्रीवास्तव व दिव्यांग अधिकारी अमित सोनकर उपस्थित रहे कार्यक्रम में दिव्यांगों बधिर बच्चों ने नृत्य सरस्वती वंदना व अतिथि गीत गाकर जिलाधिकारी महोदया का स्वागत किया बच्चों के द्वारा उनकी शैली में उस कार्यक्रम को देखकर भावविभोर हुई

और जिलाधिकारी महोदया व परिवहन विभाग व यातायात विभाग के संयुक्त तत्वाधान के कार्यक्रम में करीब 200 बच्चों को यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया व उपहार स्वरूप स्वेटर, चॉकलेट, बिस्कुट, कम्बल व अन्य सामग्री का वितरण किया व विद्यालय से शिक्षक/शिक्षकाये श्रीमती विश्वज्योति भारती (प्रधानाचार्य) व सहायक पूनम, रितु, कुसुम, पूजा, व श्री सत्यम दीक्षित, विकास, अजय, शिवकरन आदि उपस्थित रहे कॉलेज के प्रबंधक आर.एस. जैसल व सचिव अमित जैसल जी ने सभी अतिथियों को प्रतीक चिन्ह देकर उनका आभार प्रकट किया ।