उत्तर प्रदेशलखनऊ

जच्चा बच्चा केन्द्र से रेफर गर्भवती की कथित प्राइवेट अस्पताल में मौत

ग्लोबल टाइम्स 7 डिजिटल न्यूज ओमप्रकाश वर्मा नगरा

नगरा बलिया। पीएचसी के जच्चा बच्चा केन्द्र से रेफर हुई 25 वर्षिय गर्भवती की तथाकथित एक प्राइवेट अस्पताल में देर शाम हुई मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। रोते रोते पति का बुरा हाल है। शव को पुलिस ने कब्जे में ले लिया तथा अस्पताल को पुलिस घेरे में लेकर जांच शुरू कर दिया है। गड़वार थाना क्षेत्र की नराक्ष गांव निवासिनी मुन्नी देवी 25 पत्नी आकाश भारती अपनी मैके पकड़ी थाना क्षेत्र के बिरभनिया गांव आयी थी। प्रसव पीड़ा होने पर परिवार के लोग नगरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाए जहां जच्चा बच्चा केन्द्र पर तैनात एन एम ने हालत गंभीर देख मरीज को रेफर कर दिया मगर उसे बलिया सदर अस्पताल नहीं भेजकर मिली-जुली पैसे की खेल करने वाली ने नगरा नहर पर स्थित एक प्राइवेट तथाकथित अस्पताल पर आपरेशन के लिए भेज दिया। जहां झोलाछाप चिकित्सकों ने आपरेशन की बात करने लगे तब तक गर्भवती ने दम तोड दिया। इसके पश्चात जल्दी जल्दी प्राइवेट एम्बुलेंस मंगाकर भेजने में देर होने पर लोगों की मौत की जानकारी हो गयी और उसे रोककर पुंछ ताज करने लगे इतने में समय पाकर लोगों के आंखों में धुल झोंककर अस्पताल कर्मी फरार हो गये। ऐसे जानलेवा प्राइवेट अस्पतालों पर प्रशासनिक कार्यवाही का कोई भी भय नहीं है क्षेत्र में बेरोकटोक ऐसे अस्पताल फलफुल रहे हैं जहां चंगुल फंसाकर मरीजों का भयादोहन किया जाता है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button