उत्तर प्रदेश

चयनित कृषक पोर्टल पर पंजीकृत फर्मों से खरीदें कृषि यंत्र-डीएम

जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, समाचार संपादक डॉ धर्मेंद्र गुप्ता।
11 जनवरी 2024

#औरैया।

जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन, नेशनल फूड सिक्योरिटी मिशन (दलहन एवं न्यूट्री) एवं नेशनल मिशन ऑन एडिविल आयल (आयलसईडस) योजनान्तर्गत रुपये 10000 से अधिक अनुदान वाले समस्त कृषि यंत्रों /कृषि रक्षा उपकरणों का ई- लॉटरी के माध्यम से कमेटी के सदस्यों एवं 25 कृषकों के समक्ष लाभार्थियों के बुकिंग कन्फर्म/ चयन पोर्टल के माध्यम से किया गया है। जनपद के 07 विकासखंडों में कुल 75 यंत्रों के सापेक्ष 303 कृषकों द्वारा आवेदन किया गया था। जिस पर ई -लॉटरी के माध्यम से चयन होने के उपरांत लाभार्थी कृषकों को पोर्टल द्वारा चयनित होने की सूचना मैसेज द्वारा प्राप्त हो गयी है। जिन लाभार्थी कृषकों का चयन हो गया है, वह कृषक यंत्र को यू०पी० यंत्र ट्रैकिंग पोर्टल पर पंजीकृत फर्मों से क्रय कर सकते हैं, यदि किसी लाभार्थी को यंत्र क्रय करने से संबंधित कोई संदेह हो तो वह कृषक उप कृषि निदेशक कार्यालय से संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकता है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button