राष्ट्रीय अध्यक्ष पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह ने धमनी खेड़ा मे किया विशाल वृहद रूप से कंबल वितरण

Breaking
उन्नाव ब्यूरो
फुन्नी त्रिपाठी
बीघापुर विकास खण्ड के अंतर्गत धमनी खेड़ा मे काशी प्रसाद मिश्र पू. माध्यमिक विद्यालय मे पुष्प फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष लोकप्रिय समाजसेवी पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह ने अपनी सेवा भावना को वृहद रूप देते हुवे विधानसभा भगवन्तनगर के अंतर्गत विकास खण्ड पुरवा की डेढ़ दर्जन ग्राम पंचायतो व बीघापुर ब्लॉक की 9 ग्राम पंचायतो समेत कुल 27 ग्राम पंचायतो के हजारों वृद्ध, विधवा, असहाय, जरूरतमंदो को बढ़ रही ठंड मे बड़ी राहत प्रदान की है कंबल वितरण कार्यक्रम मे बोलते हुवे पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि मेरा जीवन का उद्देश्य है कि अपने सम्पूर्ण समाज को खुशहाल देखूं, हर जरूरतमंद की मदद हो कोई दुःखी ना रहे मेरा पूरा जीवन राष्ट्र और समाज के लिये है,मेरे पास जो कुछ भी है वह आप सभी देश वासियों को समर्पित है समाज हित मे सर्वोत्तम करने का पूरा प्रयास अंतिम सांस तक करता रहूँगा, कार्यक्रम का संचालन राघवेंद्र सिंह व इकबाल सिंह ने किया वही कार्यक्रम की अध्यक्षता सुनील मिश्र ने की,कार्यक्रम मे तेजबहादुर सिंह, संदीप दीक्षित प्रधान,डॉ संतोष दीक्षित प्रधान, आर के सिंह मामाजी,पप्पू सिंह,पंकज सिंह प्रधान,मैनेजर सिंह,गुड्डू सिंह,रामराज शर्मा,डॉ ललित कुशवाहा,प्रखर सिंह,अनूप यादव, गौरव सिंह, रोहित सिंह काका,दीपिका सिंह राना, कृष्णा देवी, प्रियंका, विजेता, शान्ति सिंह आदि तो वही कार्यक्रम मे मुख्य ग्राम पंचायते मुरैता, अटवट, सरसों, लच्चीपुर, बेहटा भवानी, भाटम ऊ,सलेथू,धमनी खेड़ा,पनहन,कुकुरी,पाटन,दुबाई, ककरारी, बैजुवामऊ आदि रही






