श्री गोविंद सिंह इंटर कॉलेज रौतापुर में वॉलीबॉल का हुआ आयोजन

ग्लोबल टाइम्स 7
न्यूज़ नेटवर्क
उन्नाव ब्यूरो
फुन्नी त्रिपाठी
श्री गोविंद सिंह इंटर कॉलेज रौतापुर में वॉलीबॉल का आयोजन हुआ जिसमें 15 टीमों ने भाग लिया सेमीफाइनल में रामपुर कला कर्कसा रौतापुर और केतनपुर की टीमों ने हिस्सा लिया फाइनल मैच कर्कसा एवं केतनपुर के मध्य हुआ जिसमें केतनपुर विजेता टीम घोषित हुई और कर्कसा और विजेता टीम घोषित हुई मुख्य अतीत के रूप में हरचंदपुर के पूर्व विधायक श्री राकेश सिंह और विशिष्ट अतीत के रूप में श्री राम प्रताप सिंह प्रधानाचार्य इंटर कॉलेज दुधवन उपस्थित रहे इस आयोजन में वहां के प्रबंधक द्वारा दोनों लोगों को सम्मानित किया गया पुरस्कार वितरण भी इन दोनों लोगों ने किया इस अवसर पर श्री राम प्रताप सिंह ने कहा खेल से बच्चों के अंदर सर्वांगीण विकास होता है आपसी भाईचारा प्रेम की भावना खेल से ही बढ़ती है इस अवसर पर क्षेत्र के सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे