उत्तर प्रदेश

एसआईआर कार्य में लगे शिक्षा मित्र बी एल ओ का सड़क हादसे में टूटे हाथ पैर

Breaking


कानपुर अस्पताल में भर्ती

ग्लोबल टाईम्स 7 न्यूज नेटवर्क बिधूना औरैया संवाददाता अश्विनी सक्सेना

औरैया, तहसील बिधूना भाग संख्या 279 प्राथमिक विद्यालय पटना  में तैनात बी एल ओ के पद पर कार्यरत शिक्षामित्र प्रदीप कुमार वर्मा का एस आई आर  कार्य के दबाव कार्य  को करते हुए शाम को 6:00 बजे घर जाते समय भी सडक हादसे में दुर्घटना हुई जिसमें दाहिना पैर चार जगह से टूटा और दाहिना हाथ भी दो जगह से टूट गया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सहार औरैया प्राथमिक उपचार के उपरांत कानपुर के लिए रेफर किया गया अब उनका इलाज बी एम जी हॉस्पिटल कल्याणपुर कानपुर में चल रहा है स्थिति नाजुक बनी हुई है, शिक्षा मित्र पर इलाज क़े लिए पैसे न होने पर संगठन ने सभी साथियो से मदद की गुहार लगाई है जिस से प्रदीप कुमार वर्मा जल्द स्वस्थ हो सके, छोटे छोटे बच्चे है l वहीँ संगठन ने प्रशासन से माँग की है कि बी एल ओ पद पर कार्य कर रहे शिक्षा मित्र का सरकारी इलाज कराया जाय l

Global Times 7

Related Articles

Back to top button