नशे में युवाओं को डुबोता लखनऊ का हजरत गंज ,,हुक्काबार के नाम पर कुछ होटल भी कर रहे मोटी कमाई!

प्रशासन की लापरवाही,, या छापेमारी नाम पर मोटी कमाई!
सवाल सासन से!
Global Times 7 News Network
Lucknow Uttar pradesh
लखनऊ के हजरतगंज इलाके में नशीले पदार्थों का सेवन बढ़ रहा है, जो युवाओं के भविष्य के लिए खतरनाक है।
आपको बताते चलें उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ हजरत गंज इलाके हुक्काबार का कारोबार अपने चरम पर है, युवा युवतियां भी इस नशे में संलिप्तता देखने को मिल रही है, वहीं इसी कारोबार मोटी कमाई करने वाले पुलिस प्रशासन के संरक्षण में बड़े लेवल पर कारोबार कर रहे हैं,, जिसमें कुछ सूत्रों के हवाले से जानकारी प्राप्त हुई है,, हजरतगंज में सिसई , स्काई जैसे नामचिन होटलों में भी व्यापक स्तर पर हुक्काबार का कारोबार फल फूल रहा है,,आए दिन छापेमारी की खबरें सुनने को मिलती पर फिर भी वही रवैया नजर आता है,, इससे साफ जाहिर है,, छापेमारी सिर्फ़ कलेक्शन के लिए किया जा रहा है ,, ना कि मादक पदार्थों पर नियंत्रण के लिए!

यह गंभीर विषय है,,अब देखना यह है,, की सासन ऐसे विषयों पर कब गंभीर होती है,,कब ऐसे लोगों पर नियंत्रण होगा जिससे नशामुक्त लखनऊ होगा!
हुक्काबार के दुष्प्रभाव
– *नशे की लत*: हुक्का पीने से युवाओं को नशे की लत लग सकती है, जिससे उनके शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है।
– *युवाओं की बर्बादी*: नशीले पदार्थों के सेवन से युवाओं का भविष्य खराब हो सकता है। इससे उनके करियर और व्यक्तिगत जीवन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।
अपराध में वृद्धि नशीले पदार्थों के सेवन से अपराध में वृद्धि हो सकती है। नशे की लत को पूरा करने के लिए युवा अपराध की ओर बढ़ सकते हैं।
सरकार की कार्रवाई
सरकार के कार्यवाही के नाम पर सिर्फ अवैध वसूली!
-जागरूकता अभियान, सरकार को युवाओं में नशीले पदार्थों के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूकता अभियान चलाने की जरूरत है। इससे युवाओं को नशीले पदार्थों के सेवन से होने वाले खतरों के बारे में पता चलेगा।
युवाओं को भी आना होगा आगे!
– नशीले पदार्थों से दूर रहें ,युवाओं को नशीले पदार्थों से दूर रहने की जरूरत है। इससे वे अपने भविष्य को सुरक्षित रख सकते हैं।
-जागरूकता फैलाएं युवाओं को अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों में नशीले पदार्थों के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूकता फैलानी चाहिए।
अगर हम सभी मिलकर नशीले पदार्थों के सेवन को रोकने के लिए काम करेंगे, तो हम अपने शहर और देश को एक सुरक्षित और स्वस्थ भविष्य दे सकते हैं।
वर्ना:-
नशे का संसार का संसार पीड़ा और अंधकार!….. जय हिंद!
पत्रकार लेखक एवं शोशल मीडिया एक्टिविस्ट
संजय सिंह!






