संस्था प्रमुख-अध्यक्ष राजेश यादव की अध्यक्षता में सर्व कल्याण समिति नगर इकाई का हुआ गठन

ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क जिला इटावा ब्यूरो चीफ बृजेश पोरवाल
भरथना-सर्व कल्याण समिति की बैठक नगर के भरथना इटावा चौराहा बजाज ऑटो एजेंसी पर समिति के अध्यक्ष राजेश यादव (पूर्व सभासद) की अध्यक्षता में संपन्न हुई ।
बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष / संस्था प्रमुख राजेश यादव ने कहा की समिति अपने उद्देश्यों की ओर अग्रसर होते हुए देश प्रदेश में भाईचारा की भावना पैदा करते हुए गरीबों और वृद्धो की सेवा कर रही है ।
उन्होंने कहा कि समिति के कार्यकर्ताओं की समाज सेवा के क्षेत्र में अलग ही पहचान होनी चाहिए जिससे समाज के लोगों में भी असहाय जरूरतमंदों की सेवा करने की प्रेरणा प्राप्त हो सके बैठक को समिति के पदाधिकारी होशियार सिंह ,शैलेंद्र यादव , अवधेश सविता , सत्यभान गुप्ता आदि ने भी संबोधित किया ।
इस अवसर पर नगर कार्यकारिणी का गठन कर पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया एवं जिला कार्यकारिणी में दीपक यादव को जिला उपाध्यक्ष तथा बृजेश पोरवाल को जिला सचिव मनोनीत कर माल्यार्पण किया गया ।
बैठक में प्रमुख रूप से नव नियुक्त पदाधिकारी जितेंद्र यादव दुष्यंत कुमार संदीप पाल प्रदीप कुमार प्रमोद कुमार संजीव कुमार अजनेश यादव विकास सविता सतेंद्र सक्सेना अरविंद पाल प्रबल प्रताप सभासद रोहित पोरवाल राज किशोर यादव सुनील कुशवाहा प्रद्युम्न यादव रजत कठेरिया विमल यादव प्रवीन द्विवेदी के साथ-साथ समिति के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।