उत्तर प्रदेशलखनऊशिक्षा

राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में छात्रों ने शिक्षक नियुक्त करने की मांग

Ashish Singh
District correspondent
Global times7news network

फतेहपुर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय इजुरा की छात्र सुप्रिया यादव ने कई छात्रों के साथ मिलकर जिला अधिकारी को एक ज्ञापन देते हुए बताया कि पूर्व में दो बार जिला अधिकारी को समस्या से अवगत कराया जा चुका है उन्होंने बताया कि उनकी समस्या का समाधान आज तक नहीं किया गया है वहीं छात्र ने बताया कि 70 किलोमीटर दूरी तय करके जिला अधिकारी से मिलने कलेक्ट्रेट परिसर पहुंची हैं सामाजिक विज्ञान की टीचर का संबंध 28 नवंबर को आंदोली में कर दिया गया है जब संबंध का का नियम 4 नवंबर से खत्म हो गया है और हमारे विद्यालय में 1 शिक्षक भेजे गए जो कि सप्ताह में सिर्फ 3 दिन ही पढ़ाने आते हैं जिनका संबंध भी जनवरी माह तक के लिए किया गया है छात्र ने जिलाधिकारी से अर्जी लगाते हुए कहा कि विद्यालय में नियुक्ति करते हुए शिक्षक या शिक्षिका को भेजने की अर्जी लगाई है वही छात्र के साथ मौजूद पलक शुक्ला पारुल देवी कल्पना निषाद पूनम देवी रोशनी निषाद वंदना निषाद काजल देवी शिवानी लालती देवी मौजूद रहे

Global Times 7

Related Articles

Back to top button