एससी एसटी आयोग की सदस्य ने सीएम को दिया ज्ञापन

                                                                                            औरैया में कस्तूरबा गांधी विद्यालय और सड़क निर्माण की मांग
जीटी 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, रामप्रकाश शर्मा। 03 सितंबर 2025                                             औरैया 03 सितंबर औरैया जिले की रहने वाली एससी एसटी आयोग की सदस्य नीरज गौतम ने लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके कार्यालय में मुलाकात की। सदस्य नीरज ने मुख्यमंत्री को एक महत्वपूर्ण ज्ञापन सौंपा है। विकास खंड भाग्यनगर में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय या अनुसूचित जाति जनजाति आश्रम पद्धति विद्यालय की स्थापना की मांग की गई है।
   सदस्य नीरज गौतम ने बताया कि औरैया जिले में एक विधानसभा क्षेत्र अनुसूचित जाति बाहुल्य है। यह इटावा लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है, जो सुरक्षित सीट है। इस क्षेत्र में अनुसूचित जाति के बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए विद्यालय की स्थापना आवश्यक बताई गई है। साथ ही ग्राम सेहुद में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से समाधान पुरवा तक करीब 1000 मीटर सड़क निर्माण की भी मांग की गई है। वर्तमान में सड़क न होने से क्षेत्र के निवासियों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आयोग की सदस्य ने मुख्यमंत्री से इन दोनों मांगों पर उचित कार्रवाई के लिए अनुरोध किया है।
 
				 
					 
					





