रामबाग भोजपुर टिकवापुर गहरौली रायबरेली में दंगल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।

Breaking
*पुष्प फाउंडेशन के राष्ट्रीय* 
*अध्यक्ष पुष्पेंद्र प्रताप सिंह का हुवा भव्य स्वागत।।*
ग्लोबल टाइम्स 7 
न्यूज़ नेटवर्क 
उन्नाव ब्यूरो 
फुन्नी त्रिपाठी 

 रायबरेली श्री नर्मदेश्वर इंटर कॉलेज रामबाग टिकुवापुर गहरौली में विशाल दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया दंगल कार्यक्रम मुख्य अतिथि जो समाजसेवा के रूप मे राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी पहचान बना चुके बैसवारे उन्नाव के समाजसेवी पुष्प फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह का ब्लाक प्रमुख हरचंदपुर पीयूष प्रताप सिंह व कमेटी अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने माल्यार्पण कर व गदा भेंटकर अंगवस्त्र भेंटकर व प्रतीक चिन्ह भेंटकर भव्य स्वागत सम्मान किया दंगल प्रतियोगिता मे संबोधित करते हुवे पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा की मुझे खुशी है की ग्रामीण अंचलो मे होने वाले ऐसे आयोजन से ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाये निखरती है हमारे यहाँ प्रतिभाओ की कमी नहीं है बस प्रतिभाओ को निखारना है जो भी नवयुवक तैयारी कर रहा है अगर उनके पास संसाधनों की कोई कमी आती है तो पुष्प फाउंडेशन सदैव आपकी मदद के लिये तत्पर रहेगा,मेरी शुभकामनायें देश प्रदेश के कोने कोने से आये पहलवानो के साथ है मेरी तमन्ना है सभी देश स्तर पर ही नहीं बल्कि विश्व स्तर पर नाम करे व मेरा सभी प्रतियोगी युवाओं से आग्रह भी है की खेल को खेल भावना से ही खेले जो असफल हुवे है वह निराश ना हो कहा कमी रहा गयी ह उसको सुधार करके व्यापक तैयारी के साथ अगली बार आये मन मे सदैव एक दूसरे के प्रति प्रेम होना चाहिये दंगल कार्यक्रम मे खेलकूद प्रतियोगिता के साथ-साथ आल्हा गायन घोड़ा दौड़ की भी प्रतियोगिता हुई व निम्न प्रतियोगिता आयोजित हुई जो क्रमानुसार है सर्वप्रथम 3 किलोमीटर की दौड़ उसके बाद लंबी कूद प्रतियोगिता,गोला फेंक प्रतियोगिता,डिस्कस थ्रो प्रतियोगिता,आल्हा गायन,घोड़ा दौड़ प्रतियोगिता,कुश्ती की प्रतियोगिताएं                                      उपरोक्त प्रतियोगिताएं स समय प्रारंभ हुई जाएंगी सभी प्रतियोगी खिलाड़ियों पहलवानों ने अपनी शारीरिक दक्षता व कुश्ती कला का दमखम दिखाया विजयी प्रतिभागियों को पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह ने मेडल व नकद पुरस्कार दिए,दंगल अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने आए हुवे अतिथियों का सम्मान किया व आभार ब्यक्त किया आल्हा गायन का कार्यक्रम सीतापुर के मझे हुए कलाकार अत्ताउल्लाह खान के द्वारा प्रस्तुत किया गया जो की आल्हा शिरोमणि स्वर्गीय श्री लल्लू बाजपेई जी के परम शिष्य हैं. कार्यक्रम मे मुख्य रूप से मुन्ना सिंह बक्सर,मानवेन्द्र सिंह, पप्पू सिंह, शेरू सिंह, प्रखर सिंह, पंकज सिंह प्रधान, दीपक सिंह,उपेंद्र सिंह ऊर्फ रोहित सिंह,रवि पासवान,योगेंद्र पाल, आशीष सिंह, सहित हजारों लोगो की भारी भीड़ उपस्थित रही
 
				 
					 
					




