उत्तर प्रदेशलखनऊ

टी वी हारेगी भारत जीतेगा डॉ अनूप सचान !


पी जी कालेज में हुआ संगोष्ठी का आयोजन
GT–7 007
News Network
Anoop gaur
Kanpur dehat

पुखरायां


कस्बा स्थित रामस्वरूप ग्राम उद्योग परास्नातक महाविद्यालय पुखरायां कानपुर देहात मे आज विश्व क्षय रोग दिवस 24 मार्च 2023 के पूर्व महाविद्यालय में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुखरायां के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर अनूप सचान, पी पी एम डॉ अनुराग तिवारी ,वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक डॉ हिमांशु, टी वी एच वी डॉ कृष्ण चंद्र झा के द्वारा रोग कारण, पहचान एवं निवारण हेतु एनसीसी ,एनएसएस इकाई के छात्रों को जागरूक किया इस अवसर पर एनएसएस प्रभारी डॉ हेमेंद्र सिंह, एनसीसी एएनओ श्री जितेन कुमार, डॉ हरीश कुमार सिंह ,डॉ कमलेश कुमार सिंह ,डॉ अंशुमान उपाध्याय ,डॉ इदरीस खान डॉ शिवनारायण यादव ,इग्नू समन्वयक डा पर्वत सिंह सहित अनेक छात्र छात्राएं मौजूद रहे। संगोष्ठी को संबोधित करते हुए डॉ अनुराग तिवारी ने कहा कि क्षय रोग एक ऐसी बीमारी है यदि समय पर इसकी पहचान ना की जाए तो इससे संक्रमित व्यक्ति एक माह में 15 व्यक्तियों को और संक्रमित करता है इसके लिए हमें चाहिए कि हम ऐसे व्यक्तियों की पहचान करें जिनको लगातार 15 से अधिक दिनों से खांसी आ रही हो, बलगम में खून आ रहा हो ,सायंकाल फीवर हो, वजन कम हो रहा हो ,पहचान कर इनकी किसी भी सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर जांच कराएं जिससे समय पर मुफ्त इलाज मिल सके । डॉ अनूप सचान चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि क्षय रोग से भारत को मुक्त करने के लिए 2025 तक का लक्ष्य रखा गया है इसके लिए हमें जहां एक तरफ स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की जरूरत है वही जनभागीदारी भी आवश्यक है जनभागीदारी के माध्यम से हम रोगियों को आसानी से पहचान सकेंगे एवं समय पर उपचार कर सकेंगे। डॉ हेमेंद्र सिंह ने कहा कि सामान्य कोई भी बैक्टीरिया जनित बीमारी घातक होती है जो समाज को अपने आगोश में तेजी से खींचती है इसका सबसे सरल उपाय समाज को जागरूक करना है जिससे बीमारी को रोका जा सके । डॉ हरीश कुमार सिंह ने कहा कि क्षय रोग के निवारण हेतु सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग जिस तरह से प्रयासरत है यदि इसमें जनभागीदारी मिल जाए तो निश्चित रूप से हम उस स्लोगन को चरितार्थ कर सकेंगे जिसमें कहा गया टीवी हारेगा भारत जीतेगा डॉ जितेंद्र कुमार ने जन जागरूकता संगोष्ठी का संचालन किया।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button