रेलवे पुलिया बंद होने से किसानों की लाखों रुपए की धान की फसल जल मग्न होकर हुई बर्बाद।

Breaking
ग्लोबल टाइम्स 7 डिजिटल न्यूज नेट वर्क,कंचौसी सहार ,ब्लॉक संवाददाता बृजेश बाथम
कंचौसी/औरैया
कंचौसी रेलवे स्टेशन के पश्चिमी ओर बने पावर हाउस के आगे ब्रिटिश सरकार के समय की रेलवे लाइन के नीचे बनी पुलिया को रेलवे के ठेकेदारों द्वारा पुलिया के आगे सड़क बनाकर बंद कर दिया गया। इस कारण जल निकासी न होने के कारण किसानों की लगभग 50 एकड़ भूमि में खड़ी धान की फसल वर्षा के पानी में डूबकर नष्ट हो चुकी है।

मालूम हो कि इसी पुलिया के माध्यम से किसानों के खेती में ओवर फ्लो पानी नहर बंबा में चला जाता था लेकिन पुलिया के आगे सड़क बन जाने के कारण जल निकासी बिल्कुल बंद हो चुकी है और रेलवे लाइन के उत्तर दक्षिण और करीब 500 मीटर दोनों तरफ जल भराव हो गया है। किसानों की खरीफ की फसलें पानी में डूबकर नष्ट हो चुकी है। किसानों ने रेलवे प्रशासन से गुहार लगाई है कि उक्त पुलिया को खुलबाकर शीघ्र ही जल निकासी की जाए ताकि किसानों की जीविका ओर उनके घरों को बाढ़ के पानी से बचाया जा सके। यदि बरसात अधिक होती है भविष्य में रेलवे लाइन को भी खतरा हो सकता है।