उत्तर प्रदेश

आग से तबाह तीन परिवारों को पुष्प फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह ने की मदद



ग्लोबल टाइम्स 7
न्यूज़ नेटवर्क
उन्नाव ब्यूरो
फुन्नी त्रिपाठी

पुष्प फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पुष्पेंद्र प्रताप सिंह ने करीब 500 लोगों की आर्थिक मदद की।।

उन्नाव तहसील बीघापुर थाना बारा सगवर छेत्र के करमी ग्राम पंचायत के मजरे संत नगर मे अज्ञात कारणों से 19 जून को अज्ञात कारणों से लगी आग ने तीन परिवारों को बुरी तरह बुरी तरह तबाह कर दिया था संत नगर के धर्मराज निषाद पुत्र गोले के घर से अज्ञात कारणों से लगी आग की लपटो की चपेट मे बिनोद निषाद पुत्र रामआसरे व गंगाराम पुत्र रामआसरे के घर प्रभावित हुवे प्रभावित, बिनोद निषाद के यहाँ कोई नहीं था घर मे रखी साईकिल अनाज गहने राशन सामग्री आदि सभी जल गए थे आग लगने जानकारी होने पर पुष्प फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पुष्पेंद्र प्रताप सिंह ने अपने बड़े भाई मानवेन्द्र सिंह को पुष्प फाउंडेशन टीम के साथ अग्निपीड़ित परिवारों की सहायता के लिये आर्थिक मदद, समस्त राशन सामग्री, अंगवस्त्र आदि देकर पीड़ितों के साथ हर परिस्थिति मे परिवार के साथ खड़े रहने का भरोसा दिया,मौके पर मौजूद लोगो ने पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह के मानवीय कदम की सराहना की है व आशीर्वाद दिया है इस मौके पर मानवेन्द्र सिंह,प्रधान रामचरन,हंशराज लोधी,मैनेजर सिंह, कमलेश यादव ,फूलचंद्र यादव,शेरू सिंह,प्रखर सिंह, रामजी यादव, रामराज,महेश, राजेश,आशू सिंह, अनूप यादव,सुंदारा,रंजना,अर्चना आदि दर्जनों ग्राम वासी व क्षेत्रवासी मौजूद रहे

Global Times 7

Related Articles

Back to top button