नाम बदलकर “प्रधानी” करने का मामला आया सामने ! कन्नौज

राजेन्द्र सिंह,
ग्लोबल टाईम्स 7 न्यूज नेटवर्क लखनऊ उत्तर प्रदेश
कन्नौज: प्रत्याशी कोई और प्रधानी कर रहा कोई और प्रधानपति ने पहली पत्नी के नाम पर चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की, लेकिन जब जीतकर कोई दूसरी महिला सामने आयी तो ग्रामीणों ने इस मामले को आलाधिकारियों के सामने उठाया। कोई सुनवायी नही हुई तो हाईकोर्ट के एक अधिवक्ता ने इस मामले पर चुनाव आयोग सहित आलाधिकारियों के सामने फिर से इस मामले की शिकायत की है। पूरा मामला कन्नौज के छिबरामऊ ब्लॉक का है। यहां के मुड़िया ग्राम पंचायत के प्रधान पर नाम बदलकर प्रधानी करने के आरोप लगे हैं। ग्राम पंचायत के रहने वाले हाईकोर्ट के अधिवक्ता दलगंजन सिंह का कहना है कि प्रधानपति उदयवीर सिंह ने तीन शादियां की हैं। पहली पत्नी का नाम उषा देवी है, उनके पास ही अपनी पहचान के सारे अभिलेख उपलब्ध थे। किसी विवाद के बाद वह पति से अलग हो गयीं और कानपुर देहात के एक गांव में अपने मायके चली गयीं। अधिवक्ता का आरोप है कि उदयवीर ने प्रधानी के चुनाव में तीसरी पत्नी बता मीना देवी को ऊषा देवी के नाम पर चुनाव लड़ाया और जीत हांसिल की। अब वह लगातार कई साल से पहली पत्नी के नाम पर जमकर भृष्टाचार कर रहा है। जिससे कि कभी भांडा फूटे तो पहली पत्नी ऊषा देवी फंसे। उसने प्रधानपति की इस धोखाधड़ी की शिकायत डीएम से कर मामले में जांच करा कार्यवाही की बात कही है। जिसके बाद डीएम ने मामले में जांच शुरू करवा दी है। अधिवक्ता ने चुनाव आयोग को भी इस घपलेबाजी के बारे में लिखकर भेजा है। उनका कहना है कि कई साल से इस मामले को उठा रहा हूँ, लेकिन प्रशासनिक हीलाहवाली के चलते उदयवीर सिंह साक्ष्यों को नष्ट करने की कोशिश कर रहा है।
बाइट – दलगंजन सिंह ( अधिवक्ता हाईकोर्ट)