उत्तर प्रदेश

रमन पोरवाल बनाया गया आल इंडिया संरक्षक

जीटी 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, राम प्रकाश शर्मा। 09 जून 2025


औरैया, गोपाल सेवा संस्थान उत्तर प्रदेश एवं पोरवाल सेवा समिति दिल्ली के प्रांतीय अध्यक्ष रमन पोरवाल को मार्शल आर्ट ऑल इंडिया का संरक्षक नियुक्त किया गया। शहर के महावीर गंज निवासी व श्री गोपाल सेवा संस्थान के प्रांतीय अध्यक्ष रमन पोरवाल को संरक्षक बनाया गया। जितानंद जी महाराज जो की मार्शल आर्ट और योग गुरु जिनके भारत में आश्रम है उन आश्रम का समाजसेवी रमन पोरवाल को संरक्षक जीतानंद महाराज जी ने बनाया है रमन पोरवाल ने कहां की महाराज जी के द्वारा जो भी जिम्मेदारी सौंपी गई है जिम्मेदारी निभाएंगे और समाज के हित में लगातार कार्य करते रहेंगे। राष्ट्रीय संरक्षक बनाए जाने पर श्री पोरवाल को बधाई संदेश देने वालों का तांता लगा हुआ है। बधाई संदेश देने वालों में जनपद के साथ ही प्रांतीय स्तर पर लगातार वरिष्ठ,संभ्रांत एवं गणमान्य व जागरूक लोगों द्वारा बधाई संदेश दिए जा रहे हैं।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button