उत्तर प्रदेश

डीपीआरओ मनोज कुमार द्वारा जिले के चार खंड प्रेरकों को किया गया ब्लाको में इधर से उधर

Breaking


ब्लाकों दो खंड प्रेरकों ने तो कर लिये विकाश खंड ज्वाईंन,बल्कि दो खंड प्रेरकों को अभी तक नही किया जा सका है ब्लाकों से कार्यमुक्त !

*जीटी 7 न्यूज नेटवर्क डिजिटल मीडिया प्लैटफार्म*
कानपुर नगर ।
पंचायतीराज विभाग की ओर से जनपद के विभिन्न ब्लाकों में आउट सोर्सिंग के तहत विकाश खंडों में तैनात केवल ब्लाको के चार खंड प्रेरकों का सीडीओ दीक्षा जैन के निर्देशन में जिला पंचायतराज अधिकारी मनोज कुमार द्वारा स्थांनातरण किया गया।
      जिसमें चौबेपुर बीडीओ चंदमणि ने बताया कि चौबेपुर से खंड प्रेरक रवी कुमार का बिल्हौरस्थानांतरण  हुआ है, जहा इनको ब्लाक चौबेपुर से कार्यमुक्त भी किया जा चुका है , बिल्हौर से मोनू खंड प्रेरक ने ब्लाक में ज्वाईंन भी कर किया है, भीतरगांव बीडीओ निशांत जी ने बताया कि अनुज कटियार का भीतर गांव से ब्लाक केलिये  शिवराजपुर स्थानांतरण हुआ है, एडिओ पंचायत मनोज उमराय के दो दिन छुटी पर जाने की वजह से व दूसरे ब्लाक शिवराजपुर से पियूष कुमार को अभीतक ब्लाक ज्वाईन न किये जाने की वजह से ब्लाक से रिलीव नही किया जा सका है,अगले दिन अनुज कुमार को शिवराजपुर स्थानांतरण होने पर ब्लाक से रिलीव कर दिया जायेगा । इधर, शिवराजपुर बीडीओ बलराम सिंह ने बताया कि शिवराजपुर से खंड प्रेरक पियूष कुमार का डीपीआरओ द्वारा स्थानांतरण भीतर गांव ब्लाक किया गया है, जोकि टांसफर इनका ट्रांसफर लेटर ही अपने आप में इनका कार्य मुक्ति लेटर है, बाकि कार्य एडीओ पंचायत केशरी चंद का है,   
       इधर, एडीओ पंचायत शिवराजपुर केशरी चंद से खंड प्रेरक के रिलीविंग प्रक्रिया के विषय में जानकारी प्राप्त करने हेतु कई फोन मिलाकर सम्पर्क करने का प्रयास किया गया, अफसोस साहब का फोन रिसीव ही नही हो सका,
     डीपीआरओ कार्यालय कानपुर संदीप निगम ने बताया डीपीआरओ महोदय द्वारा जिले के चार खंड प्रेरकों का स्थानांतरण किया गया है,बुद्धवार तक सभी खंड प्रेरकों को हर हाल में ब्लाक ज्वाईन करना अनिवार्य है ।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button