वाहन चेकिंग के दौरान चोरी की वाइक सहित दो हुए गिरफ्तार

सरांयमीरा कन्नौज से चोरी की गई थी वाइक, पूंछतांछ में हुआ खुलासा
ग्लोबल टाइम्स- 7 न्यूज़ नेटवर्क 0006
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
05 जनवरी 2024
# शिवली
कानपुर देहात, अपराध नियंत्रण व अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत वाहन चेकिंग के दौरान दो युवक चोरी की वाइक सहित पुलिस के हांथ चढ़ गये | प्राप्त विवरण के अनुसार उप निरीक्षक मोहम्मद हासिक, हेड कांस्टेबल दिलीप सिंह, कांस्टेबल अनुज सिंह तथा कांस्टेबल सुमित अपराधियों की तलाश में वाहन चेकिंग कर रहे थे उसी दरम्यान दो नवयुवक बिना नम्बर की स्प्लेन्डर वाइक से आते दिखाई पड़े जो वाहन चेकिंग में व्यस्त पुलिस को देखकर वापस भागने का प्रयास करने लगे किन्तु पुलिस की सजगता से दोनों नवयुवकों को घेरकर पकड़ लिया गया, भागने का कारण पूंछे जाने पर दोनों ने चोरी की वाइक का होना बताया जिसे कुछ दिन पूर्व सरांयमीरा बजरिया जीटी रोड कन्नौज से चोरी की गई थी जिसका मुकदमा भी कोतवाली कन्नौज में दर्ज है | कोतवाली प्रभारी शिवनारायण सिंह ने बताया कि पकड़े गए दोनों नवयुवकों 19 वर्षीय विशाल पुत्र शेर सिंह निवासी गाँव सहनापुर थाना तिर्वा जनपद कन्नौज तथा 19 वर्षीय समीर पुत्र आसिफ निवासी मोहल्ला बौद्धनगर थाना तिर्वा जनपद कन्नौज को आवश्यक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया है |