स्कूल जाते समय लड़कियों से छेड़छाड़ करने का लगाया आरोप

दो नवयुवकों के खिलाफ मुकदमा हुआ दर्ज
ग्लोबल टाइम्स-7 न्यूज़ नेटवर्क
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
04 फरवरी 2023
शिवली कानपुर देहात, कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत एक गाँव की छात्राओं के साथ स्कूल आते समय रास्ते में दो लड़कों द्वारा अक्सर छेड़छाड़ करने से परेशान होकर स्कूल आना बंद कर दिया है, माता पिता द्वारा आरोपियों के घर शिकायत करने पर आरोपियों के घर वालों ने शिकायत करने गये पीड़ितों के माता पिता को गाली गलौज करने के बाद भगा दिया, घटना की शिकायत पर शिवली कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है ।
शिवली कोतवाली में दिये गये शिकायती पत्र के अनुसार दो सगी बहने जय जागेश्वर इंटर कालेज शिवली में पढ़ने आतीं है, जिन्हें रास्ते में राम जी तथा श्यामजी पुत्रगण चिउरी आए दिन छेड़छाड़ तथा अश्लील हरकत किया करते हैं जिससे दोनों छात्राएं बहुत ही परेशान हैं तथा जब कभी खेतों की ओर किसी काम से जाती हैं तो वहां भी उनके साथ छेड़छाड़ व अश्लील हरकत करते हैं
जिससे परिवार वाले बहुत ही परेशान हैं|इस घटना की जानकारी होने पर छात्राओं के माता पिता ने युवकों के घर जाकर उनके घरवालों से शिकायत की किन्तु घर के लोगों ने उल्टे ही दोनों लोगों से गाली गलौज करते हुए भगा दिया, भय बश छात्राओं ने लगभग स्कूल जाना ही बंद कर दिया है| कोतवाली प्रभारी जनार्दन प्रताप सिंह ने बताया कि घटना के संदर्भ में मुकदमा दर्ज किया गया है तथा घटना के बिषय में छानबीन कराई जा रही है|






