उत्तर प्रदेश

हाईवे पर खड़े ट्रक में पीछे से भिड़ा ट्रक चार लोग गंभीर घायल !

जीटी 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, रामप्रकाश शर्मा।17 मई 2025
अजीतमल,औरैया।*  सुबह सवेरे हाईवे पर मोरमं लेकर जा रहा  ट्रक अनन्ताराम टोल प्लाजा के पहले खडे ट्रक मे जा भिड़ा जिससे दोनो ट्रको में सवार चार लोग घायल हो गये जिसमें गम्भीर घायलो को सैफई रिफर किया गया।  राम नरेश पुत्र घटाराम उम्र 25 वर्ष निवासी फतेहाबाद आगरा अपने साथी हेल्पर महिपाल सिंह पुत्र मलखान सिंह उम्र 19 वर्ष राजगढ़ चित्तौड़ के साथ भोगनीपुर से बालू लादकर आगरा जा रहा था जैसे ही वह अनन्तराम टोल प्लाजा के से पहले हाईवे पर खडे ट्रक से टकरा गया खड़े ट्रक में सवार शिवम पुत्र विजय सिंह 21 वर्ष फतेहाबाद आगरा बृज कुमार पुत्र विशंभर उम्र 35 वर्ष निवासी आगरा सहित चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गयें। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने चारों घायलों को सीएचसी अजीतमल में भर्ती कराया, जहां पर डाक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद महिपाल सिंह को मिनी पीजीआई सैफई इटावा  रेंफर कर दिया।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button