उत्तर प्रदेश

शहीद भगत सिंह इंटर कालेज में सफल छात्र छात्राओ का हुआ अभिनन्दन



“*यूपी बोर्ड में जिले में पांचवां स्थान तथा विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा रितु को साइकिल देकर किया सम्मानित*”
*जीटी 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, रामप्रकाश शर्मा। 15 मई 2025*
*#अजीतमल,औरैया।*  कस्बे में स्थिति शहीद भगत सिंह इंटर कालेज चकसत्तापुर मे एक वार्षिक परीक्षा परिणाम में कक्षा व स्कूल में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र व छात्राओं को पारितोषिक भेंट कर सम्मानित किया गया।
      कार्यक्रम का शुभारम्भ विधालय के प्रबन्धक अंशुल दीक्षित एंव ब्यवस्थापक प्रमोद दीक्षित के द्वारा मॉ सरस्वति के चित्र पर दीप प्रज्जलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। जिसके बाद प्रबन्धक, व्यवस्थाक, अभिभावक व विद्यालय स्टाफ व कक्षा व विद्यालय में आयोजित हुई प्रतियोगिताओं व परीक्षा परिणाम में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को पारितोषिक भेंट कर सम्मानित किया गया। जिसमे यूपी बोर्ड हाई स्कूल में जिले में पांचवा व विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा रितु कुशवाहा को साइकिल भेंट की गई वही द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा संजना व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा सौम्या पाल को शील्ड भेंट कर सम्मानित किया गया वही कक्षा 9 वी में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र यशवीर, द्वितीय स्थान पर नन्दनी पाल व तृतीय स्थान पाने वाली छात्रा वैष्णवी पाल को शील्ड व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया वही कक्षा 8 में प्रथम अनामिका दुतीय पर वंदना, तृतीय पर लक्षयरत्न. को शील्ड देकर, कक्षा 7 में प्रथम यशी   दुतीय रिद्धि  व तृतीय रितिका  को शील्ड दी गयी वही कक्षा 6 में प्रथम शिवन्या ,दुतीय लक्ष्य तृतीय ओनिका   को शील्ड , डायरी, कॉपी व मेडल देकर  सम्मानित किया गया। द्वारा  विधालय में प्रथम आयी छात्रा सृष्टि राजपूत, द्वितीय अंशिका तथा तृतीय स्थान पर रही रितिका सिंह एंव हाईस्कूल मे प्रथम स्नेहा, द्वितीय हर्ष सिंह, तृतीय धु्रव गुप्ता तथा चौथे स्थान पर रही कनिष्का दुबे का तिलक लगाकर एवं माला पहनाकर अभिनन्दन किया गया। इस अवसर पर प्रबन्धक अंशुल दीक्षित ने छात्र छात्राओ को सम्बेाधित करते हुये कहा कि जो मेहनत करेगा उसे सफलता जरूर मिलेगी और सफल होने पर उसे सम्मान प्राप्त होगा इसलिये सभी छात्रों को मेहनत करनी चाहियें।वही यूपी बोर्ड में सफल तीनो छात्राओं को बुक सेट जुलाई में भेंट किया जाएगा। इस अवसर पर विनोद बाजपेयी, जेएस पाल, अतुल शुक्ला, कमलेश सर, प्रदीप कुमार, दीपक चौहान, शिवंकित, ऋषभ, दीपिका, दिव्या, स्नेहा, नन्दिता, सुहानी सहित समस्त शिक्षक मौजूद रहें।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button