उत्तर प्रदेश

खाली प्लाॅट में रखी जलाऊ लकड़ी में लगी आग

जीटी 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, रामप्रकाश शर्मा। 14 मई 2025


अजीतमल,औरैया, कस्बा के मोहल्ला फिरोजनगर में एक खाली पड़े प्लाॅट में रखी जलाऊ लकड़ी में दोपहर बाद अचानक आग लग गई। फायर स्टेशन पर फोन किया गया, लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया।
ऐसे स्थिति में मोहल्ले के लोगों ने जनरेटर चलाकर सबमर्सिबल से पानी डालकर आग पर काबू पाया। जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया। फिरोजनगर में राम तिवारी व मनीष कुशवाहा के मकान के बीच में एक खाली प्लाॅट पड़ा है। इसमें मनीश कुशवाहा की लकड़ी, कंडा आदि ईंधन रखा था।जिसमें दोपहर बाद अचानक आग लग गई, लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। हालांकि आग से आसपास की दीवारें काफी गर्म हो गईं। आग बुझाने के लिए दमकल न आने से लोगों में काफी नाराजगी रही।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button