उत्तर प्रदेश

चेयरमैन ने किया समर कैंप का शुभारंभ*

Breaking


समर कैम्प बच्चों के लिए रचनात्मकता और सीख का उत्सव: मुं अनवर
जीटी 7 ओम कैलाश राजपूत संवाददाता फफूंद ब्यूरो रिपोर्ट। 08 मई 2025
*#फफूंद,औरैया।*   नगर के फफूँद दिबियापुर मार्ग पर स्थित भारतीय इंटरनेशनल स्कूल में में आज मुख्य अतिथि चेयरमैन फफूंद व सम्मानित सभासद ने शानदार समर कैंप का फीता काटकर शुभारंभ हुआ। इस कैंप का आयोजन बच्चों के सर्वांगीण विकास, उनकी छिपी प्रतिभाओं को निखारने और उन्हें नई स्किल्स सिखाने के लिए किया गया है।                                                     .समर कैंप का उद्घाटन मुख्य अतिथि चेयरमैन फफूंद मुहम्मद अनवर कुरैशी, संस्थापक मुकेश भारतीय, राकेश भारतीय, डायरेक्टर सज़ल भारतीय, समाजसेवी आसिफ राईन ने दीप प्रज्वलन कर सरस्वती वंदना के साथ किया।इस अवसर पर आयोजित उद्घाटन समारोह में बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कियें, जिसमें नृत्य, संगीत और कविता पाठ शामिल रहे। मुख्य अतिथि अनवर कुरैशी ने अपने संबोधन में कहा, “समर कैंप बच्चों के लिए केवल मनोरंजन का साधन नहीं है, बल्कि यह एक ऐसा मंच है, जहां वे खेल-खेल में नई चीजें सीखते हैं, आत्मविश्वास विकसित करते हैं और सामाजिक कौशल को बढ़ाते हैं।”इस समर कैंप में प्ले ग्रुप से लेकर 8 क्लास के बच्चों के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया है, जिनमें योग, चित्रकला, हस्तकला, नृत्य, संगीत, खेलकूद, विज्ञान प्रदर्शनियां, कहानी लेखन और व्यक्तित्व विकास कार्यशालाएं शामिल हैं। कैंप में विशेषज्ञ प्रशिक्षकों द्वारा बच्चों को प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि वे अपनी रुचि के क्षेत्र में महारत हासिल कर सकें। इसके अलावा, पर्यावरण जागरूकता और सामाजिक दायित्व से संबंधित गतिविधियां भी आयोजित की जाएंगी, जो बच्चों को प्रकृति और समाज के प्रति संवेदनशील बनाएंगी। कैंप की अवधि करीब 5 दिनों की होगी, जो 8 मई से 14 मई तक चलेगा। प्रतिदिन सुबह 8 बजे से मध्यान्य तक  चलने वाले इस कैंप में बच्चों के लिए मनोरंजक और शैक्षिक गतिविधियों का संतुलन बनाया गया है। आयोजक सज़ल भारतीय ने बताया कि कैंप के अंत में एक समापन समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बच्चों द्वारा बनाए गए हस्तशिल्प और उनकी प्रस्तुतियों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। विजेताओं को पुरस्कार और प्रमाण पत्र भी वितरित किए जाएंगे।उद्घाटन समारोह में कार्यक्रम संचालन/प्रिंसिपल विवेक स्टीफन,सामाजिक कार्यकर्ता आसिफ राईन, सभासद शब्बीर कुरैशी, मुईनुद्दीन राईन,ओम बाबू तिवारी,अकील मेव,छोटा यादव, अशोक राजपूत, वसीम अंसारी, आसिफ रहमानी, रियाज़ राईन, अभिभावकों और स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों ने भी हिस्सा लिया।अभिभावकों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह कैंप बच्चों की गर्मियों की छुट्टियों को उपयोगी और यादगार बनाने में मदद करेगा। भारतीय इंटरनेशनल स्कूल द्वारा आयोजित यह समर कैंप निश्चित रूप से बच्चों के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव साबित होगा, जो उन्हें नई ऊर्जा और प्रेरणा के साथ स्कूल सत्र की शुरुआत करने के लिए तैयार करेगा।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button