कानपुर देहात महोत्सव के अंर्तगत आरोग्यम् कार्यक्रम का आयोजन श्री मंयकेश्वर शरण सिंह, माननीय राज्यमंत्री

ग्लोबल टाइम्स 7
न्यूज़ नेटवर्क टीम
रिजवान खान
अकबरपुर
अकबरपुर कानपुर देहात चिकित्सा एवं स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा, संसदीय कार्य, परिवार कल्याण तथा मातृ एवं शिशु कल्याण विभाग, उ0प्र0 सरकार के करकमलों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर प्रारम्भ किया गया। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के प्राथमिक / सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो मे कार्यरत सी०एच०ओ० तथा आशाओं एवं साथ ही अन्नतराज पैरामेडिकल कालेज के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये कार्यक्रम में विभाग के संचालित योजना एवं महिला सशक्तिकरण पर नाट्य प्रस्तुत किया गया, साथ ही तम्बाकू नियंत्रण में नुक्कड नाटक तथा कुष्ठ रोग उन्मूलन में कठपुतली शो प्रस्तुत किये गये कार्यक्रम में कुछ रोग उन्मूलन, क्षय रोग उन्मूलन, परिवार कल्याण, नियमित टीकाकरण, विकलांग बोर्ड,

आयुष्मान भारत (गोल्डन कार्ड) कायाकल्प योजना आदि का स्टाल लगाकर विभाग में संचालित विभिन्न योजनाओं का जनमानस में व्यापक प्रचार- प्रसार करने के प्रयास किये गये।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री मंयकेश्वर शरण सिंह व माननीय राज्यमंत्री चिकित्सा एवं स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा, संसदीय कार्य, परिवार कल्याण तथा मातृ एवं शिशु कल्याण विभाग, उ0प्र0 सरकार रसूलाबाद विधानसभा की माननीय विधायिका श्रीमती पूनम संखवार, विशिष्ट अतिथि डा० लिली सिंह महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएँ उ0प्र0 अतिथि डा० सरोज बाला अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण कानपुर मण्डल, श्रीमती नेहा जैन जिलाधिकारी कानपुर देहात, श्रीमती सौम्या पाण्डेय मुख्य विकास अधिकारी कानपुर देहात, डा० ए०के० सिंह मुख्य चिकित्सा अधिकारी कानपुर देहात एवं आदि के उपस्थिति में सफल संचालन करते हुए विभिन्न विभागीय एवं रंगारंग प्रस्तुतियों की गयी।