पीडिए पंचायत की शुरुआत भारत रत्न बाबा साहब डॉ0 भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके शुरूआत की गई

ग्लोबल टाइम्स 7
न्यूज़ नेटवर्क
उन्नाव ब्यूरो
फुन्नी त्रिपाठी
उन्नाव समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी के निर्देशानुसार विधान सभा क्षेत्र 166 भगवंतनगर में अंकित सिंह परिहार के द्वारा निरंतर गांव -गांव में पीडीए पंचायतों के माध्यम से जन संवाद का क्रम जारी है। इसी क्रम में आज बीघापुर ब्लॉक की ग्राम पंचायत पाही हरदो एवं मगरायर में पीडीए पंचायतों का आयोजन किया गया।
पीडीए पंचायतों की शुरुआत भारत रत्न बाबा साहब डा. भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके उनके आशीर्वाद के साथ की गई।
आज की पीडीए पंचायतों में विचार व्यक्त करते हुए अंकित सिंह परिहार ने कहा की पीडीए पंचायतों की यह मुहिम अधिकारों से वंचित किए जा रहे समाज के कमजोर लोगों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के साथ ही उनके अंदर राजनैतिक चेतना का संचार कर के सभी को एक जुट करके अत्याचारी और तानाशाही सरकार के विरुद्ध डट कर मुकाबला करने के लिए साहस पैदा करने की मुहिम है। उन्होंने कहा ही समाजवादी पार्टी और हमारे नेता श्री अखिलेश यादव जी की यह सोंच है कि समाज के हर वर्ग को बराबरी के साथ आगे बड़ने का अवसर मिले, समाजवादी पार्टी की सभी नीतियां सभी को समान अवसर देने के लिए सदैव कार्य करती हैं।
संचालन समाजवादी पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष ओम प्रकाश पासवान के द्वारा किया गया।
मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष रूप नारायण पटेल, जिला सचिव श्री नारायण पाल विधानसभा उपाध्यक्ष सत्येन्द्र यादव, ब्लॉक अध्यक्ष बीघापुर शिव नारायण गौड़, ब्लॉक अध्यक्ष सिकंदरपुर कर्ण विजय यादव, व्यापार सभा के विधानसभा अध्यक्ष श्री संतोष पटेल, गुड्डू शुक्ला, अरुणेंद्र यादव, विवेक सिंह, मनोज गौतम, दिलीप यादव, प्रेम टेलर, राम आसरे गौतम, सुशील चौरसिया, धर्मेंद्र पटेल, आदि लोग उपस्थित रहे।