उत्तर प्रदेश

बालाजी जीपी रिसॉर्ट एवं मैरिज लॉन का उद्घाटन पूर्ण गुरु करौली शंकर महादेव द्वारा किया गया



ग्लोबल टाइम्स 7
न्यूज़ नेटवर्क
उन्नाव ब्यूरो
फुन्नी त्रिपाठी

उन्नाव तहसील बीघापुर थाना बारा सगवर क्षेत्र के लाल कुआं भोजपुर मार्ग चंद्रिका बक्स परौरी स्थित बालाजी GP रिसार्ट एवँ मैरिज  लान का भव्य उद्घाटन ।


पूर्ण गुरु श्री करौली शंकर महादेव जी  द्वारा बड़े धूम धाम से किया गया इस दौरान बारा निवासी बालाजी जीपी रिसॉर्ट प्रो0 घनश्याम द्विवेदी ने आदरणीय गुरु जी को अंगवस्त्र व 11 किलो की माला पहना कर गुरु जी का सम्मान किया और आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान  बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी गुरु जी के दर्शन लाभ और आशीर्वाद लेते रहे। गुरु जी ने घनश्याम द्विवेदी के द्वारा निर्मित कराये गये परौरी स्थित सुंदर रिसॉर्ट की सराहना की और उन्हें खूब आशीर्वाद दिया।राधा रमण जी की आरती से पूरे कार्यक्रम प्रांगण का नजारा भक्तिमय हो गया इसी आयोजित उद्घाटन में क्षेत्रीय लोगों ने पूर्ण गुरु करौली शंकर महादेव जी को अंग वस्त्र फूल मालाओं से स्वागत सम्मान किया बालाजी जी पी रिसॉर्ट आयोजित उद्घाटन में युवा समाजसेवी सूरज सिंह चौहान बिहार, युवा समाजसेवी शिव वीर सिंह वीरू चैनपुर, पूर्व जिला पंचायत सदस्य ओमप्रकाश यादव अन्नूसिंह वीरपुर, रोहित मिश्रा, अमित पांडे शैलू बाजपेई, मनोज अवस्थी, श्री पूर्ण गुरु करौली शंकर महादेव प्रतिनिधि संजय सिंह स्वर्णिमा फिलिंग स्टेशन परौरी पत्रकार दुर्गेश सिंह पत्रकार निशाकांत दीक्षित, राम मंगल प्रधान सगवर आंसू विनोद सिंह, बबलू सिंह चौहान बारा गुड्डू सिंह बीरपुर सहित सैकड़ो क्षेत्रवासी मौजूद रहे

Global Times 7

Related Articles

Back to top button