पीएम श्री विद्यालयों का जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता व वार्षिकोत्सव आयोजित

औरैया
*खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में छात्रों ने दिखाया उत्साह*
*जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, रामप्रकाश शर्मा। 22 फरवरी 2025*
*#औरैया।* शहर के तिलक स्टेडियम में एक दिवसीय जनपद स्तरीय पीएम श्री विद्यालयों का वार्षिकोत्सव खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं शनिवार को आयोजित की गई। मुख्य अतिथि परियोजना भाजपा जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता ने खेलकूद प्रतियोगिता की मसाल जलाकर व हरी झंडी दिखाकर व विशिष्ट अतिथि उप शिक्षा निर्देशक डाइट प्राचार्य जीएस राजपूत ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर शुभारंभ किया।
मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता ने प्रतियोगिता में शामिल बच्चों को आशीर्वचन देते हुए कहा कि प्यारे बच्चों आप सभी लोग खूब पढ़े और आगे बढ़े। शिक्षा के साथ ही खेलकूद भी जरूरी है, क्योंकि खेलकूद से ही शरीर का स्वस्थ विकास होता है। शिक्षा के साथ ही खेलकूद प्रतियोगिताओं में भाग लेकर जनपद के साथ ही अपने माता-पिता का नाम रोशन करें। विशिष्ट अतिथि उप शिक्षा निदेशक एवं डाइट प्राचार्य जी. एस. राजपूत ने अपने संबोधन में कहा कि वार्षिकोत्सव और खेलकूद प्रतियोगिताएं बच्चों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद और सांस्कृतिक गतिविधियां छात्रों के आत्मविश्वास,अनुशासन एवं नेतृत्व क्षमता को विकसित करने में सहायक होती हैं।उन्होंने कहा कि पीएम श्री विद्यालयों का उद्देश्य बच्चों को 21वीं सदी की आवश्यकताओं के अनुरूप शिक्षित करना है, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें और देश के विकास में योगदान दे सकें। विद्यालयों में नवीनतम शिक्षण पद्धतियों, कौशल विकास और नैतिक मूल्यों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। डाइट प्राचार्य ने उपस्थित छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद और सांस्कृतिक गतिविधियों में भी बढ़-चढ़कर भाग लें। जिला समन्वयक सौरभ गुप्ता ने अवगत कराया कि पीएम श्री विद्यालय में चयनित विद्यालयों के बच्चों को बेहतर कौशल विकास के उद्देश्य से शिक्षा प्रदान की जा रही है जिससे वह प्रधानमंत्री जी के सपने स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया को साकार कर सकें।
बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में प्राथमिक वर्ग बालक में अमित पीएम श्री विद्यालय भीखेपुर प्रथम, पाता विद्यालय के अमन कुमार द्वितीय, बालिका वर्ग में ग्वारी विद्यालय की स्वाति प्रथम, भीखेपुर विद्यालय की सोनम को द्वितीय प्राप्त हुआ। 100 मीटर दौड़ में ग्वारी विद्यालय की स्वाति प्रथम, नगलावैश्य विद्यालय की पायल द्वितीय तथा शहाबदा विद्यालय की खुशबू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर बालक वर्ग में क्रमशः अमन व रचित बाबू प्रथम व द्वितीय व बालिका वर्ग में प्राची व वैष्णवी क्रमशः प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कबड्डी प्राथमिक बालक वर्ग में विधूना प्रथम शहाब्दा द्वितीय स्थान पर तथा बालिका वर्ग में मई कछपुरा विधूना प्रथम रही। खो खो बालक वर्ग में नगला जय सिंह प्रथम व शहाबदा द्वितीय स्थान पर रहा। जूनियर स्तर पर बालक वर्ग की 100 मीटर दौड़ में आकाश ग्वारी व आदर्श मधवापुर द्वितीय स्थान पर रहा। बालिका वर्ग 200 मीटर में अल्पना नगला जय सिंह, पलक कंचौसी द्वितीय स्थान पर रही। कबड्डी जूनियर बालक वर्ग में ग्वारी अछल्दा प्रथम, मधवापुर सहार द्वितीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में नगला जय सिंह प्रथम, कंचौसी द्वितीय स्थान पर रहे। खो खो जूनियर बालिका वर्ग में नगला जय सिंह प्रथम व कंचौसी द्वितीय एस्थान पर रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन डीसी बालिका शिक्षा रक्षा चौहान ने किया। कार्यक्रम में एसआरजी सुनील दत्त राजपूत, अलका यादव जिला व्यायाम शिक्षक हर भूषण सिंह, रश्मि पाठक, खेल शिक्षक सुनील कुमार ब्लॉक पीटीआई मनीष मिश्रा,आशीष अवस्थी,अमित बिसरिया,अरुण यादव, दीपक चौधरी,पंकज सिंह व स्वास्थ्य विभाग से डॉ मेधा वर्मा व फार्मासिस्ट अश्वनी कुमार आदि लोग उपस्थित रहें।