उत्तर प्रदेशलखनऊ

शादी समारोह से लौट रहे दम्पत्ति के साथ हुई लूट का हुआ खुलासा

मुखविर की सूचना पर वाइक व रुपयों के साथ हुए गिरफ्तार

ग्लोबल टाइम्स- 7 न्यूज़ नेटवर्क 0006
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
14 दिसम्बर 2023
# शिवली
कानपुर देहात, शादी समारोह से वापस घर लौट रहे दम्पत्ति के साथ विगत नौ दिसम्बर को वैरी मैंथा मार्ग पर हुई लूट का शिवली पुलिस द्वारा आज पर्दाफाश कर दिया गया है | घटना में शामिल दो अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए लूटे गए गहनों को बेचने से मिले कुछ रूपयों को दोनों अभियुक्तों के पास से बरामद कर लिया है | प्राप्त विवरण के अनुसार मैथा चौकी प्रभारी राम सिंह अपने हमाराह मुख्य आरक्षी मनोज पटेल तथा आरक्षी रोहित कुमार के साथ क्षेत्र की सुरक्षा व अपराधियों की धर पकड़ करने हेतु मकरंदपुर बंथा नहर पुल के पास अपराधियों के तलाश में खड़े आपस में विचार विमर्श कर रहे थे तभी मुखविर द्वारा कुछ अभियुक्तों के भ्रमण करने की सूचना मिलने पर सूचना के आधार पर गांव खखरा नहर पुल के पास पहुंचकर बताई गई हुलिया के अनुसार दो व्यक्ति बाइक से आते दिखाई पड़े और पुल से गांव खखरा की ओर मुड़ने पर वहां खड़ी पुलिस को देखकर सहम गए तथा वापस मुड़कर भगाने का प्रयास करने लगे तभी पुलिस द्वारा घेर कर दोनों अभियुक्तों को पकड़ लिया गया, तलाशी लेने पर 19 वर्षीय गांव संबलपुर नई बस्ती थाना सचेंडी जनपद कानपुर नगर निवासी राधा कृष्ण पुत्र गंगाराम के पास 11220 रूपए नकद तथा एक मोबाइल फोन एवं दूसरे अन्य अभियुक्त ग्राम रहतेपुर थाना सचेंडी जनपद कानपुर नगर निवासी 20 वर्षीय रूपेश कुमार पुत्र रामू गौतम के पास से ₹12000 नगद तथा एक मोबाइल फोन बरामद हुआ | पूछताछ में दोनों अभियुक्तों ने यह स्वीकार किया कि विगत 9 दिसंबर 2023 को बैरी मैथा मार्ग पर हुई लूट की घटना को हम तीन लोगों ने अंजाम दिया था तीसरा साथी बबलू जिसका पता अज्ञात है जो अभी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सका है, लूटे गए सभी गहनों को बबलू के द्वारा ही किसी अज्ञात व्यक्ति को ₹40000 में भेज दिया गया था जिसे आपस में तीनों लोगों ने बराबर बराबर बांट लिया था , अभियुक्तों के पास से बरामद बाइक को कागजों के अभाव में मोटर अधिनियम के अंतर्गत सीज कर दिया गया है | चकोतवाली प्रभारी शिवनारायण सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों अभियुक्तों के खिलाफ विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा जा रहा है |

Global Times 7

Related Articles

Back to top button