उत्तर प्रदेशलखनऊ

आगामी 30 मार्च को श्रीराम भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी !

श्री राम युवा सेना दिबियापुर ने की तैयारी बैठक,सदस्यों से लिए सुझाव

ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, दिबियापुर संवाददाता प्रवीण राजपूत।

दिबियापुर,औरैया। श्रीराम युवा सेना दिबियापुर औरैया द्वारा आगामी 30 मार्च रामनवमी के शुभ अवसर पर नगर दिबियापुर में होने वाली श्रीराम भव्य शोभायात्रा के लिए तैयारी बैठक होटल शांति पैलेस में आहूत की गई, बैठक में कार्यकर्ताओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और अपने अपने सुझाव रखे उन सभी सुझाव को नोट कर क्रियान्वयन किया जाएगा।
यात्रा में अधिक से अधिक लोगो को लाने के लिए जिम्मेदारी भी सौंपी गई। यात्रा को सफल बनाने के लिए सभी अन्य संगठनों से वार्ता कर उनका भी सहयोग लेने की बात की गई। सभी के सहयोग से श्री राम भव्य शोभायात्रा इस बार भी सफल करवाने का सभी सदस्यों ने संकल्प लिया। बैठक में आशीष दुबे अध्यक्ष श्रीराम युवा सेना, सचिन ओझा, गीतम सक्सेना, आशीष पोरवाल, विनोद कुमार पांडे, हिमांशु द्विवेदी, जितेंद्र सिंह तोमर , अजय सिंह चौहान, मनोज नायक, प्रतीक श्रीवास्तव, रमापति तिवारी, श्रद्धा मनु चौहान, अनीता गौतम ,उषा गुप्ता, नगर अध्यक्ष अमन प्रताप ,रोहित द्विवेदी, शोभित ठाकुर, विशाल पोरवाल, सत्यम द्विवेदी, सुंदरम द्विवेदी, गौरव पांडे, प्रशांत शुक्ला, रवि राजपूत, सत्यम, शिवम पोरवाल, शिवम दीक्षित, शिवम दुबे , अमरदीप, अमन द्विवेदी, संदीप शुक्ला, विशाल सिंह चौहान, गौरव सिंह सपना शर्मा, अमन द्विवेदी,अनुराग ठाकुर आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button