चलो चलें वहां जहां हो भागवत कथा

संत सुआ बाबा मंदिर में गुरुवार से होगी भगवत कथा
ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात
पुखरायॉ
पूजा पाठ भक्ति और पुण्य का माह सावन के साथ पुरुषोत्तम मास पर पुखरायां कस्बे के संत सुआ बाबा मंदिर पर गुरुवार से श्रीमद् भागवत कथा का कलश यात्रा के साथ शुभारंभ किया जाएगा जिसमें चित्रकूट धाम से पधारे कथा वाचक संत श्री विमलेश त्रिवेदी के द्वारा लोगों को श्रीमद् भागवत के श्लोको का सुंदर वर्णन व व्याख्यान करते हुए सुंदर कथा सुनाई जाएगी कथा आयोजक परीक्षित विजय कुमार ओमर ने बताया श्री पुरुषोत्तम मास में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन संत सुआ बाबा मंदिर में किया जा रहा है जिसमें 20 जुलाई को कलश यात्रा के साथ कथा की शुरुआत की जाएगी वही 26 जुलाई को शुकदेव जी का प्रस्थान के साथ कथा का समापन होगा वही 27 तारीख को हवन पूजन कन्या भोजन के बाद भंडारे का आयोजन किया जाएगा श्रीमद् भागवत कथा के रसास्वाद के लिए नगर के लोगों को आमंत्रित किया गया है जिसमें सभी लोग आकर कथा का आनंद लें और भक्ति माह पुरुषोत्तम माह में पुण्य के भागीदार बने






