पुराने मीटर के स्थान पर शहर में स्मार्ट मीटर लगाने का काम हुआ प्रारंभ!
*जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, राम प्रकाश शर्मा। 08 नवंबर 2024* *#औरैया।* आज शुक्रवार 8 नवंबर 2024 से औरैया शहर में सभी विद्युत उपभोक्तवों के यहाँ स्थापित पुराने मीटर के स्थान पर *स्मार्ट मीटर* लगाने का कार्य कार्यदायी संस्था मेसर्स जीनस द्वारा विद्युत उपकेंद्र औरैया-प्रथम के टाउन-1 फीडर पर शक्ति तालाब के सामने से प्रारंभ किया गया। बता दें कि उ०प्र० सरकार द्वारा 2025 तक सभी उपभोक्तावों के यहां स्मार्ट मीटर लगाए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया है।स्मार्ट मीटर योजना एक महत्वाकांक्षी योजना है जिसमे उपभोक्तवों को कई प्रकार के लाभ जैसे स्मार्ट मीटर द्वारा रीडिंग आधारित सही बिल समय से (प्रत्येक माह 1 तारीख को) प्राप्त होगा जिससे बिल ख़राब होने की संभावना खत्म हो जाएगी, समय से सही बिल प्राप्त होने के उपरांत तत्काल भुगतान पर विभाग द्वारा 2 प्रतिशत का लाभ भी ले सकेंगे, स्मार्ट मीटर को पोस्टपेड, प्रीपेड या नेट-मीटर के रूप में सोलर पैनल पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है, मकान मालिक और किरायेदार के बीच में विवाद से बचा जा सकता है। सभी सम्मानित उपभोक्तावों से निवेदन है कि स्मार्ट मीटर लगाने में सहयोग प्रदान करें।राष्ट्र हित में बिजली बचाए समय पर बिल का भुगतान करें। उपखंड अधिकारी विद्युत वितरण उपखंड औरैया शहरी।