उत्तर प्रदेशलखनऊ

गौशाला का निर्माण न होने से जानवर खा रहे हैं ग्रामीणों की फसल ग्रामीण परेशान

ग्रामीणों ने चंदा कराकर की जानवरों के भूसे की व्यवस्था

ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात

भोगनीपुर

भोगनीपुर तहसील के विकासखंड मलासा के गौरीकरण गॉव मे एक साल से चल रहा गौशाला का निर्माण अभी भी पूरा नहीं हो पाया जबकि सरकार के निदेंश पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय के द्वारा निमाणं कायं मे देरी को लेकर नाराजगी जाहिर की जा चुकी है वही ग्रामीणों ने बताया कि सरकार के द्वारा 27 लख रुपए की लागत से गौशाला का निर्माण चल रहा था लेकिन एक (1) साल पूरे होने के बाद भी गौशाला अधूरी वहीं सोमवार को गौरीकरण गांव के करीब दो सौ किसानों ने करीब 5 घंटा आवारा जानवरों को गौशाला में घेर कर बंद कर दिया वही हंगामा करते रहे ग्रामीणों ने बताया कि आवारा जानवर मक्का कद्दू कुम्हार बाजार धन जानवरों को चार करीब 110 आवारा पशु फसलों को चट कर रहे हैं मौके पर पहुंचे ग्राम विकास अधिकारी रवि शंकर ने ग्रामीणों को समझाया जबकि सोमवार को ग्रामीणों ने आवारा जानवरों को घेर कर गौशाला में बंद कर दिया वही ग्रामीणों ने गांव से आवारा जानवरों को खाने के लिए भूसा दाना की व्यवस्था के लिए गांव से चंदा किया ग्रामीणों ने पूरे गांव में घूम कर चंदा इकट्ठा करके आवारा जानवर को खाने की व्यवस्था की गई ग्रामीण राजा पटेल अखिलेश सुशील पंकज मनोज कमलेश सुरेश रंजीत भगवान दास करीब दो सौ ग्रामीण घंटो हंगामा करते रहे ग्राम प्रधान चंद्रशेखर दुबे ने बताया कि गौशाला का निर्माण कराया गया लेकिन अभी भी अधूरा है जानवरों के लिए पानी की व्यवस्था नहीं है इस संबंध में मलासा ब्लाक के वी डि यो शिव गोविंद पटेल ने बताया कि अभी तक गौशाला चालू नहीं की गई जल्द से जल्द गौशाला में केयरटेकर लगाकर सुचारू से चालू की जायेगी वही भोगनीपुर उपजिलाधिकारी से संपर्क नहीं हो सका

Global Times 7

Related Articles

Back to top button