नाबालिग बच्ची को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाला युवक गिरफ्तार

*जीटी -7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट रामप्रकाश शर्मा। 20 फरवरी 2025* *#औरैया।* गत 13 फरवरी 2025 को आवेदक की नाबालिग पुत्री के गुम हो जाने के सम्बन्ध में थाना अजीतमल पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करवाया गया। जिसमें बनाम देशराज पुत्र छुन्ना निवासी बरुवाई थाना अजीतमल जिला औरैया के पंजीकृत किया गया था मुकदमा उपरोक्त में नाबालिग गुमशुदा की तलाश व पतारसी- सुरागरसी के लिए थाना स्थानीय पर 3 टीमें गठित की गयी। गठित टीमों द्वारा 20 फरवरी 2025 को मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त देशराज पुत्र छुन्ना निवासी बरुवाई थाना अजीतमल जिला औरैया उम्र करीब 21 वर्ष को फूटे कुआ तिराहे के पास थाना क्षेत्र अजीतमल जनपद औरैया से गिरफ्तार किया गया। अपह्रत नाबालिग बच्ची को पूर्व में बरामद किया जा चुका है। अपह्रत नाबालिग बच्ची द्वारा दिये गये बयानों व साक्ष्य संकलन के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 74 बीएनएस व 7/8 पाक्सो एक्ट की बढोत्तरी की गयी। अभियुक्त देशराज उपरोक्त को हिरासत में लेकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उ0नि0 जमाल खाँ चौकी प्रभारी भदसान, का0 अंकित कुमार, का0 लोकेश कुमार आदि शामिल रहें।