उत्तर प्रदेश

खोखे का ताला तोड़कर हजारों की चोरी।


जीटी-7, ओम कैलाश राजपूत संवाददाता ब्यूरो रिपोर्ट फफूंद। 05 फरवरी 2025
#फफूंद,औरैया। कस्बे के पाता रोड पर चोरों ने एक खोखा का ताला व लकड़ी का पटरा तोड़कर उसमें रखी नकदी और सामान चोरी कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की।
फफूंद कस्बे के पाता रोड निवासी इश्तियाक अहमद अपने मकान के आगे सड़क किनारे लकड़ी के खोखे में किराने की दुकान किए हैं।मंगलवार की रात वह खोखा बंद करके घर चले गए।रात में चोरों ने ताला व लकड़ी का पटरा तोड़कर गोलक में रखी तीन हजार की नकदी और दो हजार का सामान चोरी कर लिया।घटना की जानकारी दुकानदार को सुबह हुई जब खोखे के पास ही एक मकान में लगे सीसीटीवी में रात डेढ़ से तीन बजे के बीच दो युवक पेटी का ताला तोड़ते दिख रहे हैं।जब कि अभी कुछ दिन पहले पाता रोड पर सराय बिहारी दास निवासी प्रमोद गुप्ता की भी दुकान दी है।कस्बा इंचार्ज संदीप जादौन ने बताया कि जांच की जा रही है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button