उत्तर प्रदेश

पत्रकारों के साथ हो रही हिंसा के संदर्भ में राज्यपाल को संबोधित सौंपा गया ज्ञापन


*फतेहपुर में पत्रकार की निर्मम हत्या व हमीरपुर में दो पत्रकारों को नग्न कर पिटाई करने का किया गया विशेष उल्लेख*

*ग्लोबल टाइम्स-7 न्यूज़ नेटवर्क 0006*
*राकेश कुमार मिश्रा*
*उपजिला संवाददाता*
*07 नवम्बर 2024*

                   शिवली, कानपुर देहात |पत्रकारिता जगत में समावेशित हुए कुछ अराजक तत्वों की क्रियाओं का परिणाम ही अच्छे पत्रकारों के साथ हो रही हिंसक घटनाएं हैं | पत्रकारिता का चोला ओढ़कर इधर उधर अवैध वसूली करना, असंवैधानिक कार्यों में संलिप्त रहना उनकी दिनचर्या बन चुकी है | कहीं गेहूँ चावल की वसूली करना, कहीं रंगदारी वसूलने के लिए दबाव बनाना, कहीं किसी विभाग में जाकर अपना बर्चस्व स्थापित करना आदि अवैध कार्यों को धन उगाही करने का माध्यम बनाना जिसका दंश कर्मठ पत्रकारों को झेलना पड़ रहा है | पिछले कुछ दिनों से पत्रकारों के साथ  हिंसक घटनाओं की अधिकता देखने में आ रहीं हैं जिसको गंभीरता से संज्ञानित करते हुए राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद रजिस्टर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेन्द्र मिश्रा के आवाहन पर   महामहिम राज्यपाल को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी कानपुर देहात को  ज्ञापन सौंपा गया | राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के जिलाध्यक्ष कानपुर देहात अनूप गौड़ के अनुसार हालिया घटनाओं में कुछ दिन पूर्व फतेहपुर स्थित बसौली निवासी ए .एन.आई. के पत्रकार दिलीप सैनी की निर्मम हत्या कर दी गई  तथा एक अन्य घटना में प्रदेश के हमीरपुर जिले के अन्तर्गत पत्रकारों को सरौला चेयरमैन द्वारा अमानवीय हदें पार करते हुए नग्न करके पीटा गया | घटित हुईं इन हालिया घटनाओं में जिला फतेहपुर बिसौली निवासी पत्रकार दिलीप सैनी की चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई | दूसरी घटना हमीरपुर जिले के अन्तर्गत अमित व शैलेंद्र पत्रकार को नग्न करके चेयरमैन सरीला द्वारा पिटाई करने के मामले में पुलिस द्वारा एक पक्षीय कार्यवाही करते हुए दोनों पत्रकारों पर फर्जी एस.सी.एस.टी. एक्ट का मुकदमा लिखा गया है | राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद रजिस्टर्ड पत्रकारों के साथ हुई इन घटनाओं की कड़ी निंदा करता है और उत्तर प्रदेश सरकार से मांग करता है कि मृतक के परिवार को जीविकोपार्जन हेतु ₹ 05 लाख की आर्थिक सहायता तथा परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी की व्यवस्था की जाए | जिलाध्यक्ष अनूप गौड़ के अनुसार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ आज के दौर में खतरों से परिपूर्ण है, पत्रकारों के ऊपर आए दिन हमले होते रहते हैं वजह मात्र यह है कि पत्रकारों द्वारा निरंतर समाज की समस्याओं को विभाग व सरकार तक पहुंचाने का प्रयास किया जाता है | पत्रकार अपनी कलम के माध्यम से सच्चाई को लिखता है उसे जो भी दबाने का प्रयास करेगा हमारा संगठन उसका विरोध करेगा | राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद कानपुर देहात के पदाधिकारियों की ओर से राज्यपाल उत्तर प्रदेश को जिला अधिकारी कानपुर देहात के माध्यम से ज्ञापन के  सौंपा गया | राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद कानपुर देहात सरकार से मांग करता है कि दोषियों को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ त्वरित कार्रवाई की जाए एवं सख्त से सख्त सजा दी जाए तथा उत्तर प्रदेश शासन द्वारा पत्रकारों के हितों को ध्यान में रखते हुए पत्रकार सुरक्षा बिल लागू किया जाए | इस अवसर पर जिला संरक्षक पीयूष दीक्षित, सुशील त्रिवेदी, जिला प्रभारी जगमोहन प्रजापति, भगवानदीन , जिला अध्यक्ष अनूप गौड़ , जिला उपाध्यक्ष अर्पित कुमार, संजय तिवारी, महासचिव शिवशंकर, सचिव सचिन शुक्ला , धीरेन्द्र सिंह, संगठन मंत्री सुनील कुमार, अश्विनी शुक्ला, आयूष त्रिवेदी,लखन लाल पाण्डेय,दीपक सिंह चौहान,के के राजपूत,रोहित शुक्ला,संजय राजपूत,समीर खॉ,  विकास राठौर ,आशीष कुमार , शिवम, राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के जिला मीडिया प्रभारी कानपुर देहात विमल गुप्ता व अन्य वरिष्ठ पत्रकार बन्धु मौके पर उपस्थित रहे |

Global Times 7

Related Articles

Back to top button